25 जनबरी को करेंगे पवन नौटियाल गंगोत्री विधानसभा के लिए विधायक पद का नामांकन
उत्तरकाशी : भाजपा में बगावती सुर मुखर होने शुरू हो गए हैं। धनारी क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी में टिकट के दाबेदार पवन नौटियाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है।
दूरभाष से बात कर पवन नौटियाल ने बताया कि उनके द्वारा लम्बे समय से गंगोत्री विधानसभा में 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चुनाव की तैयारी की जा रही थी। किन्तु भाजपा ने टिकट न देकर पुराने कर्मठ कार्यकर्ता का मनोबल तोड़ा है जिसको लेकर अब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि आगामी 25 जनबरी को वो गंगोत्री विधानसभा सीट के विधायक प्रत्याशी के लिए अपना नामांकन करेंगे।
बतादे दें पवन नौटियाल लम्बे समय से भाजपा में सक्रिय कार्यक्रर्ता के रूप में काम कर रहे हैं तथा गंगोत्री विधानसभा के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के लिए सतत प्रयास करते आये हैं तथा धनारी पट्टी व गंगोत्री विधानसभा के युवाओं में अपनी खासी पकड़ रखते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें