पुरोला शून्य,यमुनोत्री 4 तथा गंगोत्री विधानसभा के लिए 14 नामांकन पत्रों का विक्रय हुआ


उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : 
शुक्रवार को पहले ही दिन उत्तरकाशी जिले  के विधानसभा क्षेत्र पुरोला , यमुनोत्री एवं गंगोत्री के रिटर्निंग ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार  पुरोला सीट के लिए शुक्रवार को कोई भी नामांकन पत्र विक्रय हुआ,  यमुनोत्री विधानसभा के लिए 04 नामांकन पत्रों का विक्रय हुआ एवं गंगोत्री विधानसभा सीट के लिए 14 नामांकन पत्रों का विक्रय हुआ है । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार