उत्तरकाशी कलक्ट्रेट में 5 प्रत्याशियों ने किया विधायक पद के लिए अपना नामांकन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने विधायक पद के लिए अपनी अपनी विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष 5 नामांकन हुए।
यमुनोत्री विधानसभा
यमुनोत्री सीट पर भाजपा प्रत्याशी केदार रावत ने अपना नामांक किया नामांकन के पश्चात मीडिया कर्मियों से बात कर अपनी जीत को पक्का बताया। उन्होंने अपनी पाँच प्राथमिकताये गिनाई उनमें से 23 करोड़ की रेलवे लाइन की स्वीकृति दिलाकर धरातल पर करवाऊंगा। मेडिकल कॉलेज का स्थापित करना,स्थानीय लोगों के लिए जल,जंगल,जमीन पर संसाधनों को तलाशना,स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाना,पर्यटन कृषि और बागवानी के क्षेत्र में आधारित उद्योगोँ की स्थापना करना,डिग्री कॉलेजों का उच्चीकरण कर प्रोफेशनल कोर्स को खोलने का प्रयाश करूंगा। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस के लिए जो प्रत्याशी गांव गांव घूम कर वोट मांग रहा था ऐसे व्यक्ति को टिकट न देकर बल्कि पैराशूट प्रत्याशी जो इस विधानसभा का भी नही हैऔर सबको पता है कांग्रेस का प्रत्याशी किस तरह के आचरण का व्यक्ति है जिससे कांग्रेस पार्टी का गलत संदेश यमुनोत्री विधानसभा ही नही बल्कि पूरे देश में गया है।

गंगोत्री विधानसभा
गंगोत्री विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी सुरेश चौहान ने नामांकन कर मीडिया कर्मियों से बात कर बताया कि भाजपा से जितने भी कार्यक्रर्ता दाबेदारी कर रहे थे हम सब मिलकर एक साथ कमल को खिलाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा मुझे आम जन मानस का भरपूर प्यार मिल रहा है जिसके चलते भाजपा गंगोत्री विधानसभा को जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि वे  शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वरोजगार पर्यटन को बढ़ावा देना पहाड़ की महिलाओं के पीठ का बोझ कम करना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का जो मिशन है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास की किरण पहचाना इसके लिए काम करूंगा। उन्होंने कहा स्व0 गोपाल रावत के अधूरे कामों को पूरा करने का काम करूंगा।
गंगोत्री विधानसभा  से कम्युनिस्ट पार्टी के महाबीर भट्ट व उत्तराखंड क्रन्ति दल के जसबीर असवाल ने भी अपना नामांकन किया वही यमुनोत्री विधानसभा से रमेश दत्त रमोला ने भी नामांकन किया। जबकि पुरोला विधानसभा से आज दिन तक एक भी नामांकन नही हो पाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार