भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान व उनके 40-50 समर्थकों के खिलाफ धारा 144 के उलंघन पर एफ0आई0आर0 दर्ज

उत्तरकाशी :  गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को   अपराह्न समय में एफएस ( उड़न दस्ता) जी2 ने भाजपा के प्रत्याशी सुरेश चौहान व उनके अज्ञात 40-50 समर्थकों को देवीधार से उत्तर काशी के बीच जगह-जगह पर भीड़ एकत्रित करते हुए पाया गया जबकि जनपद क्षेतान्तर्गत धारा 144 लागू है! एफ एस जी2 द्वारा सम्बन्धितो के विरुद्ध धारा-144 के उल्लंघन पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में एफआईआर दर्ज करायी गयी है!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार