गर्भवती महिलाओं और बच्चो के पोषण से जुड़ी जानकारियां सुन पाएंगे 91.2 एन. आई.वी.एच हेलो दून रेडियो के माध्यम से धारावाहिक का सुभारम्भ
देहरादून (रंजु रावत) : राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग सशक्तिकरण संस्थान देहरादून व सामुदायिक रेडियो स्टेशन 91.2 nivh hello doon, यूनिसेफ,और स्मार्ट के सयुक्त तत्वावधान में रिडियो धारावाहिक "पोषण की पोटली का संस्थान के निर्देशक डॉ हिमांशु दाश ने विधिवत दीप प्रज्वलन करके उदघाटन कर सुभारम्भ किया।
आपको बतादे91.2एन0आई0वी0एच0 हेलो दून यूनिसेफ व स्मार्ट के सहयोग से उत्तराखंड में एक विशेष कार्यक्रम के तहत "पोषण की पोटली" नाम से गर्भवती महिलाओं व बच्चो को एक हजार दिनों के बारे में धारावाहिक के माध्यम से रेडियो के माध्यम से जानकारी दी जाएगी यह कार्यक्रम सप्ताह में सोमवार व गुरुवार को सुबह 9 बजे और साम को 7 बजे रेडियो चेनल 91.2एन0आई0वी0एच0 हेलो दून पर प्रसारित किया जाएगा जिसमें महिलाओं की स्वयं की देखभाल, गर्व धारण से लेकर बच्चे के जन्म और पोषण से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां धारावाहिक के माध्यम से दी जाएगी।
उदघाटन के मौके पर संस्थान के निर्देशक ने अवने वक्तव्यों में कहा कि पोषण की जरूरत हर उम्र दराज इंसान को होती है। हमारे समाज में गर्भवती महिलाओं से जुड़ी तमाम भ्रांतियां है जिनको जागरूकता के माध्यम से दूर किया जाना चाहिए इसके लिए यह धारावाहिक गर्भवती महिलाओं,नवजात शिशुओं के पोषण और अन्य जानकारियों को आम जन तक पहुंचाने में मील का पत्थर सावित होगा।
रेडियो स्टेशन की कार्यक्रम निर्माता चेतना गोला ने बताया कि जानकारी के अभाव में बहुत सी महिलाएं बच्चे के जन्म के बाद अपना पहला पीला दूध बच्चे को नही पिलाती है जबकि यह दूध नवजात शिशु की रोग प्रतिकारक क्षमताओं को बढ़ाने में महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने बताया कि 91.2nivh hello doon पर यह धारावाहिक 3 माह तक चलेगा।
धारावाहिक के निर्माण में मुकुल सजवाण, हेमा ,विनीत थापा,प्रोमिला नैनवाल,एशोप नोवी आदि ने योगदान किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें