भाजपा के टिकट बंटवारे में देरी के कारण गंगोत्री विधानसभा में आम आदमी पार्टी हुई मजबूत

उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : एक और जहां गंगोत्री विधानसभा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने  टिकट देकर अपने अपने दाबेदारों को चुनावी मैदान में उतार कर डोर टू डोर प्रचार करना शुरू कर रखा है वही भाजपा में अभीतक टिकट को लेकर घमाशान मच्चा हुआ है सभी दाबेदारों ने देहरादून व दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। जिस कारण प्रचार प्रसार भी सही तरह से नही हो पा रहा है।

कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी विजयपाल सजवाण अपने कार्यक्रर्ताओं के साथ विधानसभा के गांव गांव तक पहुँच रहे हैं वही आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा बने अजय कोठियाल ने भी अब गंगोत्री विधानसभा के लोगों के बीच अपनी अच्छी पैठ बना चुके हैं राजनीति के जानकारों की माने तो भाजपा के द्वारा गंगोत्री विधानसभा में प्रत्याशी को देरी से मैदान में उतारा जाना आने वाले दिनों में भारी पड़ सकता है। 

एक और भाजपा में दाबेदारों की लिस्ट लंबी है वही टिकट न मिलने पर अन्य दाबेदारों को भाजपा कैसे मनाएगी और इनमें से कितने बागी बनकर पार्टी को नुकसान पहुंचाते हैं यह देखने वाली बात होगी। एक तरफ विधानसभा में भाजपा को अपना किला बचाना होगा वही दूसरी और सभी दाबेदारों को एक करने की चुनोती है। कहने को तो पार्टी के लोग कुछ भी कहे पर आनेवाले समय में धड़ेबाजी भाजपा के लिए संकट बनने वाला है धड़ेबाजी होने से इस बात से इनकार भी नही किया जा सकता है। भाजपा में टिकट बंटवारे में देरी का फायदा गंगोत्री विधानसभा में आम आदमी पार्टी को हुआ है जबकि कांग्रेस का पहले से ही अपना जनाधार है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार