उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार उतरे चुनावी दंगल में

उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) :  भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करते ही उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभाओं में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है और आनेवाले दिनों मे मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।

बात करे जिले की पहली विधानसभा सीट पुरोला की तो भाजपा ने पूर्व में निर्दलीय चुनाव लड़े दुर्गेश्वर लाल को टिकट देकर विधानसभा को चौका दिया वही अब हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए विधायक राजकुमार का चुनाव को लेकर क्या स्टैंड होता है उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आई है।  वही यह माना जा रहा है कि पुरोला विधानसभा से कांग्रेस हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस में गए मालचंद को प्रताशी बना सकती है। मालचंद पिछले विधानसभा चुनाव में बहुत कम वोटो के अंतर से हारे है। इस सीट पर मुकाबला सीधे सीधे कांग्रेस भाजपा में होने वाला है।

दूसरी विधायालय यमुनोत्री में वर्तमान विधायक केदार सिंह रावत को टिकट देकर दाबेदार बनाया है वही इनके खिलाफ भाजपा में ही बगावती सुर तेज हो गए हैं भाजपा के ही दर्जा धारी जगबीर भंडारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। वही कांग्रेस ने अभी आपने उम्मीदवार की घोषणा नही की यमुनोत्री सीट में कांग्रेस की और से संजय डोभाल और दीपक बिजल्वाण में किसी एक नाम। पर सहमति नही बन पाई है।

वही बात करे तीसरी विधानसभा गंगोत्री की तो भाजपा ने सुरेश चौहान को उम्मीदवार बनाकर गंगोत्री विधानसभा का मिथक कायम रखने का विश्वास जताया है।  सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि भजपा के ही दाबेदार जगमोहन रावत की निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर टिकट की घोषणा होते के बाद से ही अपने समर्थकों के साथ बैठकों का दौर जारी है हालांकि उनकी तरफ से कोई बयान जारी नही हुआ है।
वही कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे विजयपाल सजवाण जो कि दो बार विधायक रहने के साथ ही अपना भारी जनाधार रखते है वही गंगोत्री विधानसभा में आम आदमी के प्रत्याशी अजय कोठियाल ने चुनावी दंगल में ताल ठोक कर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है।

आनेवाले दिनों में उत्तरकाशी की तीनों विधानसभा सीटो में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। सभी की टकटकी आनेवाली 11 मार्च पर टिकी हुई है किस पार्टी को जनता जनार्दन का आशिर्वाद मिलता है तथा किसको जनता बाहर का रास्ता दिखती है आनेवाले दिनों में इसका फैसला जनता अपने वोट के द्वरा तय करेगी फिलहाल अभी सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने में जुटी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार