लोकतंत्र के महापर्व पर शत-प्रतिशत मतदान करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें : जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में जिले के तीनों विधानसभा में मतदाताओं को जागरूक किये जाने के उद्दश्यों को लेकर मतदान जागरूकता दल को पुरोला, यमुनोत्री, गंगोत्री के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किये जाने व कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण को लेकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l
उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान हेतु जागरुक किया जा रहा है l इसी के तहत शिक्षकों द्वारा जनपद की तीनों विधान सभाओं में नुक्कड़ नाटक व मतदान जागरूकता गीतों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शत- प्रतिशत मतदान किये जाने को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि विगत निर्वाचनों में जनपद के जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा वहां जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है l मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण स्थान रखती है l आइये इस लोकतंत्र के महापर्व पर शत-प्रतिशत मतदान करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें l
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा , जिला विकास अधिकारी के०के० पन्त , वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें