कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने किया गंगोत्री विधानसभा के लिए विधायक पद के लिए अपना नामांकन
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : कांग्रेस पार्टी के गंगोत्री विधानसभा प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने सोमवार को विधानसभा 2022 के लिए
विधायक पद के लिए नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान के समक्ष जमा कर दिया है। तथा चुनाव में अपनी जीत को लेकर आस्वस्थ्य है।
नामांकन के पश्चात पत्रकारों से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि जो वर्तमान डबल इंजन की सरकार के द्वारा कांग्रेस कार्यकाल के अधूरे एतिहासिक कामों को छोड़ा गया है उन्हें पूरा करेंगे। कांग्रेस पार्टी के द्वारा गंगोत्री विधानसभा में बेहतर शिक्षा को लेकर मॉडल स्कूलों की स्थापना की जाएगी बोन गांव में हमारी सरकार के द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज खोला गया था उसे पुनर्जीवित करने का काम करेंगे, यहां पर नसिंग कॉलेज,पैरामेडिकल कॉलेज खोंले जाएंगे, पर्यटन को लेकर विकास किया जाएगा।
रोजगार,स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए डबल इंजन की सरकार फेल हो गयी है हमारी सरकार बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगी,गंगा स्वच्छता को लेकर उन्होंने कहा कि गंगा में बह रहे गंदे नालों का ट्रीटमेंट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीर्थाटन को लेकर बस अड्डा,पार्किंग बनवाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान भाजपा के निराशाजनक कार्यों को देखकर गंगोत्री विधानसभा के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को जिताने का मन बना लिया है और मुझे यहां की जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी मुझे विश्वास है। पत्रकारों के द्वारा किये सवाल "किस पार्टी के प्रत्याशी से मुकाबला मान रहे हैं" पर उन्होंने बताया कि उनका किसी से मुकाबला नही है जनता जानती है कि कोनसी पार्टी उत्तराखंड में विकास कर सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें