चुनाव को लेकर पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम को दिया प्रशिक्षण

उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में कोई चूक न रहे जिसको लेकर चुनाव आयोग चुनाव को लेकर लगातार चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दें रहा है
 बुधवार को पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण उत्तरकाशी के कलक्ट्रेट आडोटोरियम एवं पीजी काॅलेज अॅाडोटोरियम में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने की। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को सैद्धान्तिक एंव व्यवहारिक दोनों प्रकार का प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनरों ने पीठासीन अधिकारियों को मतदान के दिन से एक दिन पूर्व की तथा मतदान दिवस की तैयारियों एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
  प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम को कहा कि प्रशिक्षण में बताये गये दायित्वों के प्रति गंम्भीर रहकर कार्य करें ताकि निर्वाचन कार्य निर्बाध रूप से सम्पन्न हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते इस बार के निर्वाचन में विगत निर्वाचन की तुलना में कुछ अलग गतिविधियां भी शामिल रहेंगी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को ग्लब्स पहनाकर ही बूथ में प्रवेश करने दिया जायेगा साथ ही उनकी थर्मल स्केनिंग भी अनिवार्य रूप से की जायेगी। उन्होनें बताया कि जनपद के 50 प्रतिशत बूथों की वेबकास्टिंग भी होगी जिसका लाइव प्रसारण उच्च अधिकारियों व सुदूर क्षेत्र के लोगों द्वारा देखा जायेगा।   
     कार्मिक नोडल अधिकारी मदन मोहन डोभाल ने बताया कि बुधवार को 237 पीठासीन अधिकारियों एवं 113 मतदान अधिकारी प्रथम के लिए प्रशिक्षण नियत था जिसमें से क्रमशः 10 पीठासीन एवं 08 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित रहें।   

प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिला अधिकारी चतर सिंह चैहान व मीनाक्षी पटवाल सहित जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारी  ने प्रतिभग किया।

  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार