स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्यों से जिला निर्वाचन अधिकाररी मयूर दीक्षित व सीडीओ गौरव कुमार ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : कलेक्ट्रेट परिसर में स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित व सीडीओ गौरव कुमार ने हस्ताक्षर कर जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया l
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 14 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किये जाने के साथ ही मतदेय स्थलों पर दिव्यांग जनों, वरिष्ठ नागरिकों की पहुंच सुगम बनाने व कोविड-19 हेतु अपेक्षित व्यवहार आदि जानकारियां आम लोगों तक पहुंच सके यह अभियान प्रारंभ किया गया l जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन समुदाय एवं ग्रामीणों में मतदाताओं को जागरूक भी किया जाएगा l
हस्ताक्षर अभियान में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, स्वजल पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह मटूड़ा , जिला सचिव स्काउट्स एंड गाइड्स सुरेंद्र सिंह मेहरा, स्काउट गाइड अधिकारी मंगल सिंह पंवार, एनसीसी अधिकारी लोकेंद्र सिंह परमार, प्रवक्ता युद्धवीर सिंह राणा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट एंड गाइड राजपाल सिंह पंवार, प्रधानाचार्य गंगोरी एवं विधानसभा चुनाव में प्रशिक्षण के लिए आए सभी पीठासीन अधिकारी शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें