संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तरकाशी में मंगलवार को भोले नाथ बनेंगे दूल्हा,निकलेगी शिव विवाह की झांकी,दुल्हन की तरह सजा बाबा विश्वनाथ मंदिर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  अगर आप भी शिवमय होना चाहते हैं तो मंगलवार 1 मार्च को महा शिवरात्रि पर्व के लिए चले जाइए उत्तरकाशी के प्रशिद्ध विश्वनाथ मंदिर में, महा शिवरात्रि पर्व को देखते हुए बाबा विश्वनाथ मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। महा शिवरात्रि पर्व पर विश्वनाथ मंदिर समिति की तरफ से शिव विवाह झांकी को लेकर तैयारीयां पूरी की जा चुकी है। उत्तरकाशी के प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ मंदिर समिति की तरफ से हर वर्ष शिव विवाह की झांकी निकाली जाती है जिसमे शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन व धार्मिक संस्थानों के लोग सैकड़ों की संख्या में प्रतिभग करते है। जिसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है शिव विवाह की झांकी रामलीला मैदान से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर विश्वनाथ मंदिर में ही सपाप्त होगी मन्दिर में सुबह से ही भजन कीर्तन और रात्रि को अखंड कीर्तन का आयोजन भी आयोजित होगा।

अतुल्य गंगा प्रोजेक्ट से जुड़े 25 सदस्यीय दल गोमुख से लेकर गंगा सागर तक गंगा नदी की परिक्रमा कर प्रदूषित होने वाले कारकों को करेंगे चिन्हित

चित्र
राजेसग रतूड़ी उत्तरकाशी :  अतुल्य गंगा प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यकर्ताओं ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी में प्रेस वार्ता कर प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी गतिविधियों को पत्रकारों के साथ साझा किया। प्रोजेक्ट से जुड़े गोपाल शर्मा ने बताया कि सेना से सेवा निवृत लोगों ने मिलकर पर्यावरण की स्वच्छता व गंगा नदी को स्वच्छ व अविरल बहने के लिए जन सहयोग के माध्यम से एक मुहिम शुरू की है जिसका उद्देश्य "सबका साथ हो गंगा साफ हो"  प्रोजेक्ट को लेकर गंगा नदी की स्वच्छहता,अविरलता को लेकर काम करना है। जिसके लिए प्रोजेक्ट से जुड़े   आलोक केलर ने 2850 किमी की गंगा परिक्रमा करेंगे। पिछले वर्ष 2020 में प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 5530 किमी यात्रा 190 दिन में पूरी की  थी तथा गंगा नदी को हरे बृक्षों की माला पहनाने का स्कल्प लिय्या है। प्रोजेक्ट से जुड़े 25 सदस्यों के दल के द्वारा गोमुख से लेकर गंगा सागर तक गंगा नदी के दोनों तरफ पड़ने वाले कस्वों,गांवों व शहरों में किस जगह पर गंगा नदी प्रदूषित हो रही है सभी जगहों का चिन्हीकरण कर जन सहयोग और सरकार के माध्यम से गंगा स्...

सीडीओ गोरब कुमार ने नवजात शिशुओं को पोलियो खुराख पिलाकर किया पोलिगो अभियान का शुभारंभ

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  सीडीओ गौरव कुमार ने नवजात शिशुओं को पोलियो खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ कर दिया है।  जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में पोलियो अभियान के  शुभारंभ के ड्एऔरण मओ डॉ ० के ० एस० चौहान  ने जानकारी दी है कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जनपद में 348 बूथ स्थापित किये गये हैं l अभियान के तहत शून्य से 05 वर्ष तक के 35256 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । पोलियो अभियान के पहले दिन पोलियो केन्द्रों और स्कूलों में पोलियो की खुराक दी जायेगी जबकि इसके बाद दो दिन घर - घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी । पल्स पोलियो अभियान के तहत जनपद से शून्य 05 वर्ष के बच्चों को शत् - प्रतिशत पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है ।  इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डॉ० एस० डी० सकलानी , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० बी० के० विश्वास, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० शैलेन्द्र बिजल्वाण , संजय बिजल्वाण , सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी महिपाल राणा , जिला कोल्ड चेन मैनेजर ,अनिल बिष्ट, आई० ई० सी० मैनेजर शरद...

1 किलो 7 ग्राम अवैध चरस के साथ यमुना वेली पुलिस टीम ने दो युवकों को दबोचा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  यमुना वेली पुलिस टीम  ने चेकिंग के दौरान कमल संस्कृत विद्यालय नौगांव रॉड से दो युवकों राजा तोमर पुत्र सुलेख तोमर  (22वर्ष) निवासी कनखल हरिद्वार व विजय कुमार पुत्र कृष्णपाल (35 वर्ष) निवासी ग्राम गालिबपुर खतौली उत्तरप्रदेश के पास से 1किलो 7 ग्राम अवेध चरस बरामद की है । इन दोनों युवकों के खिलाफ पुरोला थाने में एन0डी0पी0सी0 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ से पता चला है कि इन दोनों युवकों  ने मोरी क्षेत्र से चरस इकठ्ठा कर अच्छे मुनाफे के लिए शिवरात्रि पर्व पर कनखल हरिद्वार में बेचने के लिए ल् जा रहे थे।जिसकी बाजार में कीमत 107000 रुपये बताई जा रही है। एसपी पीके राय ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अशोक कुमार,एसआई मोहन कठैत,सिपाही अनिल तोमर,विमल लाल,अजय दत्त,सुनील ज्याडा,

डीएम मयूर दीक्षित ने पादप संवर्द्धन प्रयोगशाला का किया निरीक्षण, उद्यान अधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  डीएम मयूर दीक्षित ने नेताला में उद्यान विभाग द्वारा स्थापित टीशू कल्चर लैब (पादप संवर्द्धन प्रयोगशाला) का निरीक्षण कर प्रयोगशाला में स्थित व्यवस्थाओं का जायजा लिया l डीएम ने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टीशू कल्चर लैब में विभिन्न प्रजातियों यथा फूल,फल एंव किसानों की मांग के अनुसार उन्नत प्रजाति के पौधों को तैयार किये जाए l ताकि किसानों  को उन्नत किस्म की पौध मिल सकें।  टिश्यू कल्चर लैब से जहां किसानों को उन्नत किस्म की पौध मिलेगी वहीं पौधों से अधिक उत्पादन से किसानों की आर्थिकी मजबूत होगी l डीएम ने टिशू कल्चर लैब में परिपक्व पौधों के उत्पादन में विशेष तौर पर बेहतर प्रयास करने के निर्देश मुख्य उद्यान अधिकारी को दिए। उन्होंने टिशू कल्चर प्लांट संरचना के पोषक तत्व  पौधों की कोशिकाओं ऊतकों या अंगों को बनाए रखने या विकसित करने के लिए उपयोग की जाने वाली तकनीकों का इस्तेमाल सही रूप से करने को कहा। ताकि किसानों को उन्नत किस्म की पौध उपलब्ध हो सके l  साथ ही उन्होंने लैब में चल रहें कार्यो की भी समीक्षा...

सामाजिक संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं ने रूस का यूक्रेन पर हमले की निंदा कर केंडल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज किया

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून : रूस का यूक्रेन पर हमला   किए जाने को लेकर अब पूरे विश्व में शांति चाहने वाले लोग रूस के विरोध में सड़कों पर उतरने लगे है जिसको लेकर अब उत्तराखण्ड में भी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने विभिन्न माध्यमों से अपना विरोध दर्ज कर युद्ध रोकने की माँग कर रहे हैं। नव चेतना समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हरादून में रिंग रोड स्थित 6 नंबर पुलिया के पास रूस के द्वारा यूक्रेन पर किये गए हमले की निंदा करते हुए कैंडल मार्च निकाला कर अपना विरोध दर्ज कराया है, सीघ्र युद्ध विराम करने की माँग की है।  समिति की संयोजक दीप्ती रावत ने कहा रूस ने अपनी साम्राज्यवादी नीतियों के कारण यूक्रेन पर युद्ध थोपा  है। यह किसी भी जनतांत्रिक देश की संप्रभुता का हनन है। उन्होंने कहा किसी भी संप्रभु राष्ट्र  को यह अधिकार है कि वह जिस भी सामरिक  समूह में खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, उसमें रह सकते है। रूस का यूक्रेन के नाटो की सदस्यता से वंचित रहने का दबाव वैश्विक सामाजिक समरसता के अनुरूप नहीं है। पूरे विश्व को रूस की इन आतताई नीतियों के...

उत्तरकाशी प्रशासन ने यूक्रेन में फंसे जिले के नागरिकों के परिजनों के लिए किए हेल्पलाइन नंबर जारी

चित्र
राजेस रतूड़ी उत्तरकाशी :  डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में यूक्रेन की सामरिक स्थिति को देखते हुए शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद से यूक्रेन गए नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन दूरभाष नम्बर जारी किए है l आवश्यक सहायता के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किये है l दूरभाष- 01374 - 222722  मोबाइल न०- जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र उत्तरकाशी 7310913129, (9675082336 जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी) के नम्बर पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है l उनका नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल, पासपोर्ट नंबर आदि विवरण सहित सूचना आपातकालीन नंबर या निम्न मोबाइल नम्बरों पर उपलब्ध करायें ताकि उनकी सुरक्षा के लिए उचित कार्यवाही की जा सके।

राजस्थान सरकार की राज्य कर्मियों की पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा पर उत्तरकाशी में कर्मचारियों ने मिष्ठान बांटकर किया खुशी का इजहार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  राजस्थान की गहलोत सरकार ने राज्य कर्मियों की पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा पर उत्तराखंड के कर्मचारियों में खुशी की लहर व्याप्त है और उत्तराखंड में भी कर्मचारियों में पुरानी पेंशन बहाली की आस जग गयी है। उत्तरकाशी के विकास भवन में राष्ट्रीय आंदोलन पुरानी पेंशन बहाली यूनियन से जुड़े सभी कार्यक्रर्ताओ ने बैठक कर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया है। और कहा है राजस्थान सरकार ने अपने कर्मचारियों को शेयर बाजार से जुड़ी अनिश्चितता से मुक्ति देकर बड़ा कदम उड़ाया है। जिसके लिए भारत के सभी कर्मचारियों ने आभार जताया है। अध्यक्ष जय प्रकाश बिजल्वाण ने कहा है कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को जल्दी ही राजस्थान सरकार की तरह पुरानी पेंशन बहाली को लेकर फैसला लेना चाहिए। कर्मियों ने राजस्थान सरकार के पेंशन बहाली के फैसले को लेकर मिष्ठान बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक गोपाल राणा, अजय रावत, जयबीर सिंह चौहान, डॉ पूजा उनियाल, राजबीर रांगर ,अजय बधानी, पूनम, सरिका परमार, अखिलेश जगूड़ी, संदीप राणा, अनू...

हैप्पी बर्थडे टू यू "उत्तरकाशी" ,62 वर्ष का हुआ उत्तरकाशी जिला

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले की स्थापना 24 फरबरी 1960 को हुई थी इससे पूर्व यह जिला टिहरी रियासत से टिहरी जिले की रवाई परगना में हुआ करता था। अलग जिला बनने के बाद इसकी अपनी एक अलग पहचान बनी है। जिसकी ख्याति देश मे ही नही अपितु विदेश में भी विख्यात है। प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज उत्तरकाशी जिला अपने में कई आध्यात्मिक व धार्मिक मान्यताओं को को समेठे हुए है। मंदिरों और मठों से जकड़ा उत्तरकाशी जिला कई पौराणिक इतिहास क साक्षी है। उत्तरकाशी जिला कई उतार चढ़ाव के बाद बसा और उजड़ा है। वर्ष 1978 की बाढ़ ने जहा उत्तरकाशी को उजाड़ा था विकास की गति भी बाढ़ के ही बाद ही पकड़ी है,1991 के भूकम्प,2012-13 की आपदा भी इसी शहर ने झेली है। इतिहास साक्षी है कि उत्तरकाशी जिले में बारबार आपदाएं आती रही उजड़ता रहा और दोगुनी रफ्तार से बसता भी रहा। अस्सी और बरुणा के बीच में बसे होने के कारण इस शहर को उत्तर की काशी कहा जाता है। शहर में यू तो कई मन्दिर है परंतु शहर के बीच में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर व उससे लगा हुआ शक्ति मन्दिर देवासुर संग्राम के साक्षी है। तथा गंगा नदी पार कर जोशियाड़ा में कालेश्...

भटवाड़ी प्रखंड के बसूँगा और खरवा गाँव होंगे तम्बाकू मुक्त : सीएमओ डॉ के0एस0 चौहान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विकासखण्ड भटवाड़ी के दो ग्राम सभाएं तम्बाकू मुक्त होंगी। सीएमओ उत्तरकाशी ने स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से अपील की है कि जिला तंबाकू नियंत्रण समिति को सहयोग करे। डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार विकासखण्ड भटवाड़ी के बसूँगा व खरवा गांव में तम्बाकू नियंत्रण समन्वयक समिति के द्वारा तम्बाकू मुक्त किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं जिसका स्थलीय निरीक्षण करने सीएमओ डॉ के0एस0 चौहान दोनों गांव में पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से तंबाकू के सेवन न करने की अपील की है। और जानकारी देते हुए बताया कि तम्बाकू का सेवन इंसान के लिए जानलेवा हो सकता है इंसान तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारियों से ग्रसित हो सकता है। उन्होंने बसूँगा तथा खरवा के ग्रामीणों से दोनों गांवों को तम्बाकू मुक्त बनाने में मोनिटरिंग समिति का बढ़चढ़ कर सहयोग करने को कहा।सीएमओ ने गांव की दुकानों सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ दोनों गांवों के ग्राम प्रधान,आशा वर्कर के अलावा मोनिटरिंग टीम के मैनेजर अनिल बिष्ट,ज्ञानेंद्र पंवार,सोनिया बिष...

क्षेत्रीय दल, निर्दलीय व भीतरघात के समीकरण तय करेंगे जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  गंगोत्री विधानसभा में इस समय सीट का सही व सटीक आकलन नही लग पा रहा है क्यो की चुनाव से लेकर अबतक जनता खामोश है।भाजपा और कांग्रेस समर्थक पशोपेश में है कि किसके सिर सजेगा गंगोत्री विधानसभा का ताज ऐसा लगता है कांग्रेस और भाजपा के अलावा चुनाव मैदान में उतरे अन्य दलों औए निर्दलीयों को पड़े वोट व पार्टियों के  भीतरघात पार्टी के समीकरण विगाड़ सकते है। जो कि विधानसभा के सभी जगहों से आये अबतक के रुझान से लग रहा है।भितरघात को लेकर अब नेता खुलकर बोलने लग गए हैं। 14 फरबरी को मतदान हुआ था गंगोत्री विधानसभा के सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बन्द हो गयी थी  सभी को 10 मार्च को मतगणना का इंतजार है। इस चुनाव में पहलीबार ऐसा हो रहा है कि किसी राष्ट्रीय दलों के पास सही और सटीक रुझान नही है भले ही दोनों ही राष्ट्रीय दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं यह भी तय है कि भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों में से एक के सिर पर गंगोत्री विधानसभा का ताज सजना है। किसके सिर पर सजेगा यह तो 10 मार्च को पता चल जाएगा। इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है कि क्षेत्रीय दल...

बड़कोट : वाहन दुर्घटनाग्रस्त

चित्र
उत्तरकाशी : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसील बड़कोट के अन्तर्गत  दियाडी के पास एक वाहन  दुर्घटनाग्रस्त  हो गया  जिसमे  3 लोग सवार थे जिनमें से 1  गम्भीर रूप से घायल तथा 02 साधारण घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें नैनबाग अस्पताल में भर्ती किया गया है।

3 साल में ही बोल गई नमामि गंगे की 15 लाख की लागत से बनी योजना,कार्यदाई संस्था के अधिकाररी बच रहे हैं जवाब देई से बड़ा सवाल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार भले ही नमामि गंगे योजना की सफलता को लेकर स्वयं की पीठ थप थपा रहे हो किन्तु धरातल पर कुछ और ही नजर  आ रहा है जिसकी बानगी तहसील मुख्यालय भटवाड़ी गांव में लगभग 15 लाख की लागत से बनी योजना की गुणवत्ता देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। कि नमामि गंगे योजना में कैसा काम हुआ है जिसके चलते अब जिले में नमामि गंगे योजना की मॉनिटरिंग कर रही कार्यदाई सस्था स्वजल विभाग की तकनीकी विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे है। बतादे वर्ष 2010 से पानी रिसाव के कारण विकासखण्ड भटवाड़ी के मुख्यालय के गांव में लगातार भूधसाव व भूकटाव हो रहा था,गांव में पानी रिसाव रोके जाने के उद्देश्यों को लेकर नमामि गंगे योजना के तहत पिछले पंचायत के कार्यकाल में भटवाड़ी गांव के लिए लगभग 15 लाख लागत की भूमिगत सीबर लाइन के अलावा गांव के रास्तों में टाइल बिछने थे जो 15 लाख से हटकर था (जिसमे घरों के नलों का पानी गांव से बाहर किया जा सके ताकि पानी के रिसाव के कारण गांव में भू-धसाव रोका जा सके) योजना स्वीकृत हुई थी,उसमें काम भी हुआ, काम की गुणवत्ता...

आग लगने से घर मे रखा सामान राख

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  : बन्द्राणी गांव में हेमराज सरोला के मकान पर देर रात को लगभग 2:00 बजे अचानक से आग लग गई घर में दो बच्चों सहित हेमराज की पत्नी व सास  सो रहे थे पड़ोसियों ने आग लगी देख शोर मचाना शुरू किया तथा सो रहे लोगों को जगाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया जिस कारण मकान सहित मकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है ।

सैकड़ों नम आंखों से दी प0 शिव स्वरूप "याज्ञिक" को अंतिम विदाई ,शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग हुए सामिल

चित्र
राजेश रतूड़ी भटवाड़ी :  भटवाड़ी गाँव के पसिद्ध लेखक,आचार्य,कर्मकांड वेता प0 शिव स्वरूप "याज्ञिक" को आज सैकड़ों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई। ब्राह्मणों ने  पुपुरसूक्त के साथ हवन कर बेटे कपिल ने दी मुखाग्नि। दिवंगत प0 शिव स्वरूप ने जौलीग्रांट अस्पताल में विगत दिवस सुबह 8 बजे ली थी अंतिम सांस उनके प्रार्थिक शरीर को पैतृक गांव भटवाड़ी में उनके घर लाया गया जहां पर सभी ने उनके अंतिम दर्शन किये। पैतृक निवास से शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग हुए सामिल ज्योतिष और कर्मकांड के वेता थे दिवंगत प0 शिव स्वरूप प0 शिव स्वरूप ज्योतिष के अच्छे जानकार थे उनके पास ज्योतिष सीखने वालों का तांता लगा रहता था। जिस कारण जगह जगह से लोग उनके पास अपनी जन्म कुंडली दिखवाने के लिए आया करते थे। तथा कर्मकांड के क्षेत्र में उन्होंने 24 किताबों की सरल भाषा टीका लिखकर भारत में ब्राह्मण समाज के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी लिखी भाषा टीका पुस्तके नोसिखया ब्राह्मणों के लिए मील का पत्थर सावित हो रही है। अच्छे कॉमेडियन भी थे दिवंगत प0 शिव स्वरूप प्राय सरल और शांत दिखने ...

भटवाड़ी गांव के प्रसिद्ध लेखक,आचार्य,कर्मकांड वेता प0 शिव स्वरूप "याज्ञिक" अब दुनिया में नही रहे,इनका अंतिम संस्कार 17 फरबरी को पैतृक घाट भटवाड़ी त्रिवेणी पर होगा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  भटवाड़ी गाँव के पसिद्ध लेखक,आचार्य,कर्मकांड  वेता प0 शिव स्वरुप "याज्ञिक"अब हमारे बीच इस दुनिया में नही रहे इनका आज सुबह लगभग 8 बजे देहरादून के निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया है। इनके देहांत होने पर इनके अनुयाइयों में शोक की लहर व्याप्त है। इनके प्राथिक शरीर को इनके पैतृक गांव भटवाड़ी लाया जा रहा है। आपको बतादे भटवाड़ी गांव में जन्मे प0 शिव स्वरूप इनके पिता दत्तक पुत्र के रूप में भटवाड़ी आये थे इनकी प्राथमिक शिक्षा प्राइमरी पाठशाला भटवाड़ी में हुई इसके बाद 12वी तक जी.आई.सी भटवाड़ी में पड़े इनके पिता की मृत्यु के पश्चात इनके ऊपर घर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आगयी थी। जिस कारण 12 वी के बाद इन्होंने घर मे ही स्वाध्याय कर कर्मकांड से सम्वन्धित 24 किताबों की भाषा टीका लिखकर कर्मकांड क्षेत्र में अपना कृतिमान स्थापित किया है। इनकी पुस्तको में सम्पूर्ण पूजन रहस्यम,हवन रहस्यम, कर्मकांड रहयस्य, आदि 24 पुस्तकों का सरल संकलन कर ब्रह्ममण वृति करने वाले पण्डितों के लिए पूजन कार्य करना आसान कर  दिया था। इनकी कर्मकांड सम्वन्धी सभी पुस्तकें उत...

चुनावी समीक्षा में जुटे प्रत्याशी और समर्थक,अपने अपने दलों के लिए रुझान के अनुसार जीत के रास्ते तलाशने को लेकर कर रहे हैं गुणा भाग

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  गंगोत्री विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ अब चुनावी समीक्षा करने, में जुट गए हैं दोनों पार्टी के प्रत्याशी अपनी अपनी जीत पक्की होने का दावा कर रहे है। चुनाव के निपटते ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने अवने आवास पर समर्थकों के साथ गंगोत्री विधानसभा के हर बूथ से आये रुझान की समीक्षा कर अपनी जीत पक्की होने का दावा किया हैं वही दूसरी और  मुख्य चुनावी प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान ने भी अपने आवास पर समर्थकों के साथ विधानसभा के सभी बुघों पर पड़े जनता के मतों का आकलन कर जीत पक्की होने को लेकर दावा किया है। सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम वोटिंग मशीन में बन्द हो चुका है अब देखने वाली बात यह होगी कि जनता किसको जिताकर विधानसभा भेजती है ये तो आनेवाली 10 मार्च को मतगणना में पता चल जाएगा। तबतक सभी प्रत्याशी और समर्थक 14 फरबरी को पड़े वोटों को लेकर अपनी अपनी पार्टी के चुनावी गुणा भाग में लगे रहेंगे। गंगोत्री विधानसभा में इस समय स्पष्ट रुझान दिखाई नही दे रहा है। भ...

दिव्यांगों ने भी बढ़चढ़ कर किया अपने मत का प्रयोग, एन.आई.वी.एच परिसर में बनाया गया था स्पेशल बूथ

चित्र
रंजु रावत देहरादून :  एनआईवीएच देहरादून के द्वारा विभिन्न प्रकृति के दिव्यांगों की आवश्यकता के अनुसार पोलिंग बूथ बनाया गया जिसमें लोकेतंत्र के महा पर्व पर देहरादून शहर के दिव्यांगों ने सरलता के साथ मतदान किया यह जानकारी संस्थान के प्रलेख सहायक मो.इशोप नोवी ने प्रेस विगति जारी कर दी। दिव्यांगों के शशक्तिकरण को लेकर राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर प्रयासरत रहता है। इसी कड़ी में दिव्यांग अपने मत के प्रयोग करने से वंचित न रहे जिसके लिए संस्थान ने एनआईवीएच परिसर में प्रशासन के सहयोग से स्पेशल पोलिंग बूथ का निर्माण कराया जिसमें मूक बधिर दिव्यांगों के लिए विशेष प्रकार के सांकेतिक पोस्टर लगवाए,अस्ति दिव्यांगों के लिए रेम्प की व्यवस्था करवाई गई ,कम दृष्टि दिव्यांगों के लिए पोलिंग बूथ के अंदर मेग्नेफाइड ग्लास की सुविधा उप्लवद कराई गई  ताकि वेवोटिंग मशीन में सभी प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह देखकर अपना वोट दे सके।तथा तथा पूर्ण दृष्टि दिव्यांगों के लिए डम्मी बैलेट पेपर जिसमे ब्रेल लिपि में सभी प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह अंकित थ...

1 बजे तक उत्तरकाशी जिले में 42.12 प्रतिशत हुआ मतदान,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने भी किया अपने मत का प्रयोग

चित्र
उत्तरकाशी :  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022, लोकतंत्र के महोत्सव में आज मतदान दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभा सीटों में 1 बजे तक 4012 प्रतिष्फ मतदान हो चुका है। मतदान को लेक्ड सभी लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ 10 बजे तक छुटपुट मतदान हुआ 10 बजे से लेकर 1 बजे तक अधिकतर बूथों में लोग मतदान को लेकर कतारों में खड़े रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने लोकतंत्र की मजबूत नींव रखने के लिए जनपद के सभी मतदाताओं को मतदान करने की अपील की।  अपील करते हुए कहा कि वर्तमान तक जिन मतदाताओं ने मतदान नहीं किया है वे अपने- अपने मतदान केंद्रों में जाकर जरूर मतदान करें।  इस दौरान उन्होंने पत्नी संग मतदान किया। उनके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रयालाल राही ने भी मतदान कर अपने मत का प्रयोग किया।  

गंगोत्री विधानसभा में 86938,यमुनोत्री में 75821 व पुरोला विधानसभा के 73788 मतदाता मतदान करके करेंगे विधानसभा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी ज़िले की तीनों विधानसभाओं में आज प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करंगे मतदाता करके।    03- गंगोत्री विधान सभा में पुरूष मतदाताओं की संख्या 44658 ,महिलाओं की संख्या 42279,जेण्डर मतदाता 01 व कुल मतदाताओं की संख्या 86938   02- यमुनोत्री विधान सभा में पुरूष मतदाताओं की संख्या 38819,महिला मतदान की संख्या 37002 तथा कुल मतदाता 75821 है।  01- पुरोला विधान सभा में पुरूष मतदान की संख्या 38007,महिला मतदाताओं की संख्या 35781 कुल मतदाता 73788 है। 

पुलोला और गंगोत्री विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला।देखने को मिल रहा वही यमुनोत्री विधानसभा में भाजपा,कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी में त्रिकोणीय मुकाबले से हुआ घमाशान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में तीनों विधानसभा सीटों में सभी प्रत्याशियों ने   शनिवार को अंतिम दौर के प्रचार में वोटरों को लुभाने में पूरी ताकत झोंक दी है। बात करे जिले की पहली विधानसभा सीट पुरोला की तो इस सीट पर दोनों राष्ट्रीय दलों भाजपा के दुर्गेश लाल व और कांग्रेस के मालचंद के बीच सीधा  मुकाबला देखने को मिल रहा है। सूत्रों की माने तो भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश लाल को पूर्व में हार का फायदा मिल सकता है। वही यमनोत्री विधानसभा में मुकाबला कांग्रेस के दीपक बिजल्वाण भाजपा के विधायक केदार रावत और निर्दलीय संजय डोभाल के बीच त्रिकोणीय  देखने को मिल रहा है । अब देखना यह होगा कि किस प्रत्याशी को यमुनोत्री विधानसभा के लोग वोट देकर अपना प्रतिनिधि बनाते है। तथा तीसरी विधानसभा गंगोत्री में जहा भाजपा के सुरेश चौहान और कांग्रेस के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। विजयपाल सजवाण गंगोत्री विधानसभा का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके के वही भाजपा के प्रत्याशी पूर्व में निर्दलीय चुनास हार चुके हैं अब देखना यह होगा कि गंगोत्री वि...

गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा आमने सामने दिखे,नगर में रोड सो कर दिखाई अपनी अपनी ताकत झोंक वोटरों को लुभाने का प्रयास किया

चित्र
उत्तरकाशी :  बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी नगर में गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल प्रदर्शन करते हुए नजर आए भाजपा और कांग्रेस आमने  सामने रॉड सो करते दिखे। दोनों दलों ने पूरी ताकत के साथ वोटरों को लुभाने का प्रयास किया।  कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल आमने सामने नजर आए। नगर के विभिन्न जगहों से दोनों दलों के प्रत्याशी और समर्थक अपने नेता के लिए झंडों और बैनरों के साथ नारे लगाते हुए वोट मांगते दिखे । दोनों दलों के समर्थकों ने रॉड सो  करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वोटरों को लुभाने का भरकम  प्रयास किया। दोनों दलों के समर्थक और प्रत्याशीयों के आमने सामने देख सत्ता के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कुछ लोग  2022 के चुनाव को 2017 की  तर्ज पर मान रहे है। पूर्व में कई राजनीतिक विश्लेषक इस चुनाव को त्रिकोणीय मान रहे थे वही आज के रॉड सो से कुछ लोग इस चुनाव को भाजपा और कांग्रेस को आमने सामने मान रहे हैं। मतदान को कुछ दिन ही शेष रहे हैं सभी दलों ने अपनी अपनी ताकत झोंक रखी है। अब देखना है कि किस दल को जनता जना...

एन0सी0सी0 कैडेट्स ने रैली निकालकर चुनाव के दौरान कोविड नियमों का पालन करने को लेकर किया जागरूक

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी नगर में एन.सी.सी  कैडेट्स के द्वारा  चुनाव के मध्य नजर कोविड  जागरूकता हेतु अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये एन0सी0सी0 कैडेट्स ने प्रतिभग किया।   जागरूकता रेली  बालिका इण्टर कॉलेज से विश्वनाथ चौक, हनुमान चौक, मैंन मार्किट, काली कमली, बस स्टैंड, भटवाडी रोड भैरवचौक होते हुए जीजी आईसी में जाकर संपन्न हुई। रैली में कैडेट्स ने आम नागरिकों, व्यापारियों तथा मतदाताओं से चुनावी रैली  एवं  चुनाव के दौरान  कोविड नियमों जैसे  फेस मास्क , दो गज की दूरी का पालन करने , कोविड वैक्सीन लगाने की अपील कर जागरूक किया। कार्यक्रम में एन सी सी अधिकारी लेफ़्टीनेन्ट लोकेन्द्र परमार ने कैडेट्स से अपील की कि वे कोविड रोकथाम और जन जागरूकता में  सहयोग कर राष्ट्रीय निर्माण में अपना योगदान दें। जी जी आई सी की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा दत्ता ने गर्ल्स कैडेट्स का मार्गदर्शन किया।  रैली में जीवन चंद, संजीत नेगी, गर्ल्स केयरटेकर मनीषा सेमवाल, प्रियंका चौहान, राजकुमार, कृष्णपाल...