1 किलो 7 ग्राम अवैध चरस के साथ यमुना वेली पुलिस टीम ने दो युवकों को दबोचा

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : यमुना वेली पुलिस टीम  ने चेकिंग के दौरान कमल संस्कृत विद्यालय नौगांव रॉड से दो युवकों राजा तोमर पुत्र सुलेख तोमर  (22वर्ष) निवासी कनखल हरिद्वार व विजय कुमार पुत्र कृष्णपाल (35 वर्ष) निवासी ग्राम गालिबपुर खतौली उत्तरप्रदेश के पास से 1किलो 7 ग्राम अवेध चरस बरामद की है । इन दोनों युवकों के खिलाफ पुरोला थाने में एन0डी0पी0सी0 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ से पता चला है कि इन दोनों युवकों  ने मोरी क्षेत्र से चरस इकठ्ठा कर अच्छे मुनाफे के लिए शिवरात्रि पर्व पर कनखल हरिद्वार में बेचने के लिए ल् जा रहे थे।जिसकी बाजार में कीमत 107000 रुपये बताई जा रही है।
एसपी पीके राय ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अशोक कुमार,एसआई मोहन कठैत,सिपाही अनिल तोमर,विमल लाल,अजय दत्त,सुनील ज्याडा,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार