गंगोत्री विधानसभा में 86938,यमुनोत्री में 75821 व पुरोला विधानसभा के 73788 मतदाता मतदान करके करेंगे विधानसभा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला


राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी ज़िले की तीनों विधानसभाओं में आज प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करंगे मतदाता करके। 
 
03- गंगोत्री विधान सभा में
पुरूष मतदाताओं की संख्या 44658 ,महिलाओं की संख्या 42279,जेण्डर मतदाता 01 व कुल मतदाताओं की संख्या 86938 

 02- यमुनोत्री विधान सभा में पुरूष मतदाताओं की संख्या 38819,महिला मतदान की संख्या 37002 तथा कुल मतदाता 75821 है।

 01- पुरोला विधान सभा में पुरूष मतदान की संख्या 38007,महिला मतदाताओं की संख्या 35781
कुल मतदाता 73788 है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार