पुलिस सिपाही सुनील मैठाणी के जजवे को सलाम,बर्फीले रास्ते से बीमार अध्यापक को गतंव्य तक सुरक्षित पहुँचाया

राजेश रतूड़ी

उत्तरकाशी : मित्र पुलिस के जवान ने सावित कर दिया कि यदि इंसान ठान ले तो कुछ भी कर गुजर सकता है।


बतादे पुलिस जवान ने ह्रदय रोग से बीमार अध्यापक को रात के अंधेरे में बर्फीले रास्तों से सकुशल उनके गन्तव्य तक पहुंचाने में मद्दद की।वही अध्यापक ने मित्र पुलिस के इस जवान की मानवता को सलाम  करते हुए अध्यापक ने अपनी जान की सलामती को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को जवान के प्रोत्साहन लिए पत्र भी लिख डाला।


पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार थाना मनेरी में नियुक्त पुलिस जवान सुनील मैठाणी की विगत 4 व 5 फरवरी को पोस्टल बैलेट में सुदूर तहसील मोरी में ड्यूटी लगी हुई थी। 5 फरवरी को जब उनकी पोलिंग पार्टी पोस्टल मतदान करवाने के बाद  मोरी के सदूरवर्ती  ग्राम ताल्लुका जो उस समय भारी बर्फ पड़ी हुई थी। वहां से वापस आते समय 4 बजे पैदल रास्ते में पोलिंग पार्टी मतदान अधिकारी सहायक अध्यापक प्रेम सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गयी हालत बिगड़ते देख पुलिस जवान ने पीठासीन अधिकारी से अनुमति लेकर रात के अंधेरे में मोबाईल की रोशनी और डंडे के सहारे रात के 10 बजे तक मुख्य मार्ग पर सकुशल पहुचाने में सफल रहे। पुलिस जवान के इस अदम्य साहस के चर्चे सोशल मीडिया और मीडिया के लिए सुर्खी भरी खबर बनी हुई है हर तरफ इनकी सराहना हो रही है।

एसपी पीके राय ने भी पुलिस जवान के जजवे को देखते हुए इन्हें 5 हजार रुपये का नगद इनाम दिया है।


 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार