गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा आमने सामने दिखे,नगर में रोड सो कर दिखाई अपनी अपनी ताकत झोंक वोटरों को लुभाने का प्रयास किया
उत्तरकाशी : बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी नगर में गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल प्रदर्शन करते हुए नजर आए भाजपा और कांग्रेस आमने
सामने रॉड सो करते दिखे। दोनों दलों ने पूरी ताकत के साथ वोटरों को लुभाने का प्रयास किया।
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल आमने सामने नजर आए। नगर के विभिन्न जगहों से दोनों दलों के प्रत्याशी और समर्थक अपने नेता के लिए झंडों और बैनरों के साथ नारे लगाते हुए वोट मांगते दिखे । दोनों दलों के समर्थकों ने रॉड सो करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वोटरों को लुभाने का भरकम प्रयास किया। दोनों दलों के समर्थक और प्रत्याशीयों के आमने सामने देख सत्ता के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कुछ लोग 2022 के चुनाव को 2017 की तर्ज पर मान रहे है। पूर्व में कई राजनीतिक विश्लेषक इस चुनाव को त्रिकोणीय मान रहे थे वही आज के रॉड सो से कुछ लोग इस चुनाव को भाजपा और कांग्रेस को आमने सामने मान रहे हैं। मतदान को कुछ दिन ही शेष रहे हैं सभी दलों ने अपनी अपनी ताकत झोंक रखी है। अब देखना है कि किस दल को जनता जनार्दन सर आंखों पर बैठाती है और किस दल को सत्ता के बाहर का रास्ता दिखाती है। वोटर नेताओं के इस संग्राम को खामोश होकर देख रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें