दिव्यांगों ने भी बढ़चढ़ कर किया अपने मत का प्रयोग, एन.आई.वी.एच परिसर में बनाया गया था स्पेशल बूथ
रंजु रावत
देहरादून : एनआईवीएच देहरादून के द्वारा विभिन्न प्रकृति के दिव्यांगों की आवश्यकता के अनुसार पोलिंग बूथ बनाया गया जिसमें लोकेतंत्र के महा पर्व पर देहरादून शहर के दिव्यांगों ने सरलता के साथ मतदान किया यह जानकारी संस्थान के प्रलेख सहायक मो.इशोप नोवी ने प्रेस विगति जारी कर दी।
दिव्यांगों के शशक्तिकरण को लेकर राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर प्रयासरत रहता है। इसी कड़ी में दिव्यांग अपने मत के प्रयोग करने से वंचित न रहे जिसके लिए संस्थान ने एनआईवीएच परिसर में प्रशासन के सहयोग से स्पेशल पोलिंग बूथ का निर्माण कराया जिसमें मूक बधिर दिव्यांगों के लिए विशेष प्रकार के सांकेतिक पोस्टर लगवाए,अस्ति दिव्यांगों के लिए रेम्प की व्यवस्था करवाई गई ,कम दृष्टि दिव्यांगों के लिए पोलिंग बूथ के अंदर मेग्नेफाइड ग्लास की सुविधा उप्लवद कराई गई ताकि वेवोटिंग मशीन में सभी प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह देखकर अपना वोट दे सके।तथा तथा पूर्ण दृष्टि दिव्यांगों के लिए डम्मी बैलेट पेपर जिसमे ब्रेल लिपि में सभी प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह अंकित थे उप्लवद कराए गए तथा उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने में संस्थान के स्वयं सेवकों की मदद ली गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें