क्षेत्रीय दल, निर्दलीय व भीतरघात के समीकरण तय करेंगे जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : गंगोत्री विधानसभा में इस समय सीट का सही व सटीक आकलन नही लग पा रहा है क्यो की चुनाव से लेकर अबतक जनता खामोश है।भाजपा और कांग्रेस समर्थक पशोपेश में है कि किसके सिर सजेगा गंगोत्री विधानसभा का ताज ऐसा लगता है कांग्रेस और भाजपा के अलावा चुनाव मैदान में उतरे अन्य दलों औए निर्दलीयों को पड़े वोट व पार्टियों के
भीतरघात पार्टी के समीकरण विगाड़ सकते है। जो कि विधानसभा के सभी जगहों से आये अबतक के रुझान से लग रहा है।भितरघात को लेकर अब नेता खुलकर बोलने लग गए हैं।
14 फरबरी को मतदान हुआ था गंगोत्री विधानसभा के सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बन्द हो गयी थी सभी को 10 मार्च को मतगणना का इंतजार है। इस चुनाव में पहलीबार ऐसा हो रहा है कि किसी राष्ट्रीय दलों के पास सही और सटीक रुझान नही है भले ही दोनों ही राष्ट्रीय दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं यह भी तय है कि भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों में से एक के सिर पर गंगोत्री विधानसभा का ताज सजना है। किसके सिर पर सजेगा यह तो 10 मार्च को पता चल जाएगा। इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है कि क्षेत्रीय दलों और निर्दलीयों को पड़े वोट प्रतिशत तथा दोनों दलों के भित्रिघातियों से दोनों दलों कांग्रेस व भाजपा जिसको किंतना नुकशान होता है। ड् उस बात पर ही निर्भर करेगी। यमुनोत्री विधानसभा में विधायक केदार रावत ने भित्रिघातियों का खुलासा कर दिया है अब गंगोत्री व पुरोला विधानसभा में क्षेत्रीय दल,निर्दलीय औए भितरघात आदि फेक्टर किस पार्टी को किंतना प्रवाहित करते है। यह बात उस पार्टी की जीत को तय करेगी।
मतदान से आज दिन तक होटल,ढाबों,खेल मैदान से लेकर नाई की दुकानों में बस हर कोई चुनावी गुणा भाग में लगे है और अभीतक सभी प्रत्याशी और समर्थक अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं इन दावों में किंतना दम है 10 मार्च को पता चल जाएगा।
Jeetegi tu bjp he suresh Chouhan Jindabad
जवाब देंहटाएं