पुलोला और गंगोत्री विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला।देखने को मिल रहा वही यमुनोत्री विधानसभा में भाजपा,कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी में त्रिकोणीय मुकाबले से हुआ घमाशान
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में तीनों विधानसभा सीटों में सभी प्रत्याशियों ने
शनिवार को अंतिम दौर के प्रचार में वोटरों को लुभाने में पूरी ताकत झोंक दी है।
बात करे जिले की पहली विधानसभा सीट पुरोला की तो इस सीट पर दोनों राष्ट्रीय दलों भाजपा के दुर्गेश लाल व और कांग्रेस के मालचंद के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। सूत्रों की माने तो भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश लाल को पूर्व में हार का फायदा मिल सकता है।
वही यमनोत्री विधानसभा में मुकाबला कांग्रेस के दीपक बिजल्वाण भाजपा के विधायक केदार रावत और निर्दलीय संजय डोभाल के बीच त्रिकोणीय देखने को मिल रहा है । अब देखना यह होगा कि किस प्रत्याशी को यमुनोत्री विधानसभा के लोग वोट देकर अपना प्रतिनिधि बनाते है।
तथा तीसरी विधानसभा गंगोत्री में जहा भाजपा के सुरेश चौहान और कांग्रेस के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। विजयपाल सजवाण गंगोत्री विधानसभा का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके के वही भाजपा के प्रत्याशी पूर्व में निर्दलीय चुनास हार चुके हैं अब देखना यह होगा कि गंगोत्री विधानसभा की जनता दो बार विधायक रह चुके विजयपाल सजवाण को तिबारा विधानसभा में भेजती है या नए चेहरे पर भरोषा कर सत्ता सोपति है यह तो आनेवाली मतगणना के दिन ही पता चल जाएगा फ़िल्हान गंगोत्री विधानसभा में अंतिम दौर में सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में जुटी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें