विजयपाल सजवाण का गाजणा क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान दूसरे दिन भी जारी
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के गाजणा क्षेत्र के बिभिन्न गांवों में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण का भ्रमण एवं जनसम्पर्क कार्यक्रम आज दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने उडरी, भैंत, नैपड़, न्यूसारी, हुल्डियाण, पोखरियालगांव, गौरसाड़ा, गड़थाती, बड़ेथ, धनेटी व मट्टीगांव में जनसंपर्क कर 14 फरवरी के चुनाव के लिए अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपनी चुनावी जन सभाओं में अपने वक्तव्यों में कहा कि गाजणा क्षेत्र की जनता ने उन्हें हर बार अपना बहुमूल्य समर्थन दिया है और इस बार भी ग्रामीणों में अपार जोश और उत्साह भी जीत की इबारत लिखेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी गाजणा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को हल करने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान अनेक ग्रामीणों ने अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ ली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें