किशनपुर निवासी एक व्यक्ति ने गोली मार कर की आत्महत्या, पुलिस चेकिंग पर उठे सवाल आखिर हरिद्वार से किशनपुर तक कैसे पहुँचा तमंचा और कारतूस
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस को दूरभाष से सूचना मिली कि किशनपुर निवासी एक व्यक्ति ने तमंचे से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर दी है। जिससे पुलिस चेकिंग अभियान संदेह के घेरे में आ गया है आखिर किशनपुर निवासी के पास तमंचा कैसे आया।
बतादे गोपालराम चौहान पुत्र जयपाल सिंह (35वर्ष) निवासी किशनपुर जिसका शव मृत अवस्था में मिला। जिसके सिर पर गोली लगी थी तथा जिसके पास 315 बोर का तमंचा व नाल में खोका कारतूस मिला। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी ममता मौके पर ही मौजूद थी। मृतक की पत्नी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि विगत दिवस शाम को लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर उसका पति शराब पीकर आया था दोनों ही खाना खाने की तैयारी कर रहे थे अचानक ही नशे से परेशान ऊनके पति ने बेड के दराज से तमंचा निकालकर खुद को गोली मार दी। मृतक की पत्नी ने बताया कि मृतक गंगाराम हरिद्वार में एक होटल में काम करता था। और तमंचा और कारतूस अपने साथ लेकर आया था। पंचनामा की कार्यवाही एसआई वंदना नैगी के द्वारा की गई । मृतक की जेब से एक जिंदा कारतूस और तमंचा पुलिस ने कवजे में ले लिया है। पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है पड़ताल पूरी होने पर ही कार्यवाही की बात कही गयी है।
पुलिस चेकिंग अभियान पर उठे सवाल आखिर हरिद्वार से तमंचा कैसे पहुँचा किशनपुर तक?
पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार किशनपुर निवासी गंगाराम हरिद्वार के किसी होटल में काम करता था। 2 माह पहले ही घर याया बताया जा रहा है। आखिर गंगाराम ने हरिद्वार से किशनपुर तक तमंचा और कारतूस कैसे पहुँचाया जबकि हरिद्वार से उत्तरकाशी तक पहुँचने में कई चेकपोस्ट से होकर गुजरना पड़ता है। हरिद्वार से उत्तरकाशी के किशनपुर तक तमंचा पहुँचना पुलिस चेकिंग पर भी बड़े सवाल खड़े करता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें