संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तरकाशी वासियों को पार्किंग की समस्या से जल्द मिलेगी निजात : डीएम मयूर दीक्षित,शासन द्वारा पहली किस्त हुई जारी

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी वासियों को पार्किंग की समस्या जल्द निजात मिलने वाली है। ऐसा कहना है डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित का उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी में जीयो ग्रीडवाल के पीछे 7 करोड़ 84 लाख 78 हजार की लागत से बहु मंजिला पार्किंग बनने जा रहा है। जिसके बनने के लिए पहली किस्त के रूप में  2 करोड़ 65 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि शासन द्वारा जिला प्रशासन को उप्लवद करा दी गयी है। जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा।

हरिद्वार के चार युवक 970 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  मनेरी थाना पुलिस ने हरिद्वार निवासी 4 युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 970 ग्राम अवेध चरस के अलावा 14000 नगदी बरामद हुई है। मनेरी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बार्सु बैंड के पाश से हरिद्वार के चार युवकों पंकज रावत पुत्र प्रेम सिंह निवासी गणपती ग्राम जगजीतपुर कनखल हरिद्वार (30 वर्ष ),राजीव गौतम पुत्र सोहन लाल निवासी चोपता थाना कनखल (32 वर्ष),दीपक राठी पुत्र धर्मपाल निवासी गुरुकुल काँगड़ी धोबी मोहल्ला हरिद्वार (27वर्ष),जगदीश सैनी पुत्र बृजपाल निवासी द्वारिका बिहार कालोनी हरिद्वार (27वर्ष) को अवैध चरस के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। इनके खिलाफ मनेरी थाने में एन0डी0पी0सी0 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है।

डीएम मयूर दीक्षित ने उडरी गाँव के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी,सम्वन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने के दिए निर्देश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एक दिवसीय भ्रमण पर उडरी गाँव पहुंचे जहा पर प्रधान उडरी भागचन्द बिष्ट ने पत्र के माध्यम से गाँव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। बतादे तहसील डुंडा के उडरी गाँव के प्रधान ने डीएम को लिखे पत्र में  चुलीखेत उडरी मोटर मार्ग प्रतिकर,स्कुलो में कक्ष और शिक्षकों की कमी,मनरेगा,पैदल मार्ग मरम्मत करवाने,जल निकासी आदि समस्याओं के निस्तारण के लिए निवेदन किया गया। डीएम ने जल निकासी की समस्या के लिए बीडीओ डुंडा जशवंत सिंह को स्वजल विभाग से गाँव में नाली निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने उडरी गाँव तक पहुचने वाले पैदल मार्ग को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीडीओ को गाँव की क्षतिग्रस्त नहर का स्टीमेट बनवाने के निर्देश दिए।साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र को मनरेगा के अंतर्गत रिपेरिंग करने को कहा। डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिए कि पात्रता के आधार पे ही राशन वितरित किया जाय। उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी मुखेम रेंज को चूलिखेत वन चेक पोस्ट का प्रस्ताव बनाने का आदेश दिया।ग्रामीणों की माँग पर नायव तहसीलदार की तैनाती उप...

पंचकोशी यात्रा में उमड़ी पदयात्रियों की भीड़,माता नांगणी की यात्रा भी होती है वारुणी पर्व पर, सैकड़ो की संख्या में दर्शनों को पहुचे भक्त

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी । : उत्ततरकाशी  अस्सी गंगा,वरुणा और गंगा नदी के बीच में घिरे वरुणावत पर्वत की पैदल परिक्रमा वाली पंचकोसी वारुणी यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। यात्रा में शामिल दर्शनार्थियों ने  पर्वत पर स्थित आसपास लगे गांवों में प्राचीन मंदिरों में पूजा-अर्चना कर पूण्य कमाया। यात्रा मार्ग के गांवों में ग्रामीणों द्वारा पैदल चलने वाले यात्रियों  के स्वागत सत्कार एवं फलाहार की व्यवस्था की गई है। आपको बता दें कि हर वर्ष चैत्र महीने की कृष्ण त्रयोदशी के दिन वारुणी यात्रा का आयोजन किया जाता है। पुराणों के अनुसार इस यात्रा को करने से सभी तीर्थों की यात्रा का पुण्य मिलता है। इस यात्रा के प्रति धार्मिक आस्था रखने वाले पदयात्री हर साल बड़ी संख्या में पाँच कोश की पदयात्रा में शामिल होते हैं।   बुधबार को सुबह से ही पौराणिक मणिकर्णिका और बड़ेथी स्थित वरुणा और गंगा भागीरथी के संगम पर आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं के जत्थे वारुणी यात्रा पर बढ़ने लगे। बड़ेथी में वरुणेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन व जलाभिषेक के साथ आगे ब...

जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट करेंगे जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के सरकारी राशन गोदामों व सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला पूर्ति विभाग खाद्यान्न गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्यों से डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार 30 अप्रेल व 31 अप्रेल को यमुना घाटी के गोदामों की विस्तृ जांच जिला पूर्ति अधिकारी संतोष  भट्ट के द्वारा की जाएगी उनके द्वारा 30 अप्रेल से यमुना घाटी के  गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है अपने इस निरीक्षण के दौरान जिले के दूरस्थ गोदाम तालुका जखोल, दोनी और नेटवाण  स्थित गोदामों के साथ  पुरोला और डामटा गोदामों का भी निरीक्षण किया जाएगा! इसके साथ ही क्षेत्र की कुछ सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों का भी निरीक्षण किया जाएगा। यदि किसी गोदाम व सस्ता गल्ला की दुकानों में खराब राशन पाया जाता है तो उसका जनता  वितरण नही किया जायेगा!।

डीएम मयूर दीक्षित ने सम्भागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल को पत्र लिखकर उत्तरकाशी जिले के लिए गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध कराने को कहा

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  बड़कोट केे सरकारी राशन गोदाम में खाद्य सुरक्षा विभाग की  सयुक्त जांच टीम ने सरकारी गोदान में रखे कट्टो की गुणवत्ता सही नही पायी गयी जिसके लेकर जिला प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने सम्भागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल को पत्र लिखकर उत्तरकाशी जिले के लिए अच्छी गुणवत्ता का राशन उप्लवद कराने को कहा। डीएम के आदेश पालन करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट ने उत्तरकाशी के रेल हैड विकासनगर में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज की तैनाती कर दी है तथा विकासनगर में तैनात दुर्ग लाल भारती की तैनाती बड़कोट में कर दी गयी है। ताकि आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध हो सके।

आगजनी : कोटला गाँव में 5-6 लकड़ी के मकानों में लगी आग,जलकर राख के ढेर में तब्दील

चित्र
उत्तरकाशी/बड़कोट आज दिनांक 28.3.2022 को प्रातः तहसील बड़कोट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोटला गांव में 5-6 परिवारों का तीन मंजिला लकड़ी के मकान  में अचानक आग लगने से मकान पूर्ण रूप से राख होकर मलवे के ढेर में हुए तबदील हो गए हैं। ग्रामीणों द्वारा आग को कण्ट्रोल किया गया हैं प्रभावित परिवारो के घरेलू सामान बर्तन ,बिस्तर, ओठने, पहने के कपड़े, जेवरात व नगदी आदि सामान जलकर नष्ट होना बताया गया है अन्य कोई जन व पशु हानि होने की कोई सूचना नही है।

बालिकाओं की दो दिवसीय क्रिकेट व बेडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज,डीएम मयूर दीक्षित ने किया प्रतियोगिता का उदघाटन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  बाल विकास विभाग,खेल विभाग के सहयोग से जिला खेल कूद प्रोत्साहन समिति के द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत बालिकाओं की दो दिवसीय ओपन क्रिकेट व बेडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने किया। प्रतियोगिता के उदघाटन के दौरान जिलाधिकारी ने ने कहा कि आह के दौर में बेतिया बेटों से कम नही है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेले अच्छा प्रदर्शन कर जनपद का नाम ही नही बल्कि राज्य व देश का नान रोशन करें। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच  राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ व धनारी "बी" के बीच खेला गया । जिसमें धनारी "बी" ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया l  धनारी "बी" ने राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय  चिन्यालीसौड़ के सामने 43 रनों का लक्ष्य रखा लक्ष्य का पीछा करने  मैदान में उतरी राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ की टीम  ने 44 रन बना कर धनारी को 06 विकटों से हराकर जीत दर्ज क...

मुख्य सचिव एस0एस0 संधू का उत्तरकाशी जनपद भ्रमण ,हर्षिल व रैथल गाँव में किया स्थलीय निरीक्षण

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड भटवाड़ी के हर्षिल तथा रैथल आदि पर्यटक तो स्थलों पर पहुंचे जहां पर उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर दिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। मुख्य सचिव ने रैथल गाँव में अधिकारियों बैठक ली जिसमे विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए डीएम मयूर दीक्षित को होमस्टे जैसी योजना को और विकसित करने के निर्देश दिए। डीएम मयूर दीक्षित ने जिले में  सीवर लाइन की समस्या से मुख्य सचिव को अवगत कराया। मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि वाटर ग्रेविटी के हिसाब से फेजिज बनाए जाएं जिसके लिए धन उप्लवद करा दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्य सचिव ने विकासखंड भटवाड़ी नीलांग,जादुंग गांव के विस्थापित भोटिया जनजाति के लोगों को उनके मूल गांव में बसाये जाने की कार्यवाही की जानकारी ली। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया की मार्च माह की 28 व 29 तारीख को जादुंग गांव का संयुक्त सर्वे किए जाने का निर्णय लिया गया है जबकि नील...

विश्व क्षय रोग दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विश्व क्षयरोग दिवस’’ के अवसर पर कलक्ट्रेट परिसर से डीएम मयूर दीक्षित ने क्षयरोग के प्रति जागरूकता रैली को हरि झंडी देकर रवाना किया l  रैली बाजार के मुख्य मार्गो से होते हुये कलक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुयी l और कलक्ट्रेट परिसर ऑडिटोरियम में गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के0एस0 चौहान ने राजकीय पाॅलिटेक्निक उत्तरकाशी में आयोजित पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को व उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों को पुरस्कृत किया गया तथा क्षयरोगियों को न्यूट्रिशियन किट वितरित की गयी। जिला क्षयरोग अधिकारी, डा0 कुलवीर सिंह राणा ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में चल रही गतिविधियों की विस्तार पूर्वज जानकारी दी।  कार्यक्रम में डा0 फिजा, डा0 दीक्षा रमोला, परमेश्वर नौटियाल, दिनेश सेमवाल,  रघुवीर कण्डारी, अजय बिष्ट, नवीन नौटियाल, जोत सिंह बिष्ट, कमल भण्डारी एवं प्लान इंडिया के प्रबन्धक गोपाल थपलियाल ...

आगामी 10वी और 12वी की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं नकल विहीन हो : डीएम मयूर दीक्षित

चित्र
उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में आगामी 28 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित होने जा रही 10वी व 12वी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने उत्तरकाशी में राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज के सुमन सभागार में आयोजित बैठक में परीक्षा केन्द्रों के लिए नियुक्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियन को वक्तव्य दिया।    ने अपने वक्तव्यों में कहा कि बोर्ड परीक्षाएं नकल विहीन एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों में किसी प्रकार की अनुचित सामग्री लेकर न जाय इसके लिए चेकिंग व्यवस्था के पुख्ता इन्तेजाम किये जाय। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की दुविधा उत्पन्न होने पर शिक्षा विभाग के जिला कन्ट्रोल रूम में सम्पर्क साधे ताकि कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों द्वारा समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। डीएम ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट कॉलेजों के प्रधानाचयों को निर्देश दिये कि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की  मिटिंग बुलाकर आगामी परीक्षाओं को लेकर विस्तृत चर्चा करे। ताकि अभिभावक छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारियों के लिए भेजे साथ ही बच्चो...

पुष्कर सिंह धामी ही होंगे उत्तराखंड के नए सीएम,प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिक ने सौंपा राज्यपाल को अनुरोध पत्र

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून :  भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज सांय  6   बजे राजभवन में विधानमंडल दल के नव निर्वाचित नेता पुष्कर सिंह धामी के साथ राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से भेंट कर उन्हें अवगत कराया कि  पुष्कर सिंह धामी  को विधानमंडल दल का नया नेता चुना गया है | भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने  पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नई सरकार मंत्रिमंडल के गठन का अनुरोध पत्र राज्यपाल को सौंपा |  इस अवसर पर  केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट,  सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, प्रोटेम स्पीकर  बंशीधर भगत,  नव निर्वाचित विधायक क्रमशः   सतपाल महाराज,  प्रेमचंद अग्रवाल,  रेखा आर्य,  अरविंद पांडे सहित अन्य नवनिर्वाचित विधायकगण उपस्थित थे |  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुरोध पत्र को स्वीकारते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मनोनीत मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने का निर्णय लिया है |

वाहन खड्ड में गिरा ,11 लोग सवार

चित्र
उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग123 पर डामटा से नौगांव की तरफ स्थान रिखाऊ खड्ड के पास एक वाहन गिरने की सूचना है। वाहन में लगभग 11 लोग सवार बताया जा रहे हैं। उक्त स्थान पर डामटा पुलिस मौके पर हैं। बडकोट एस0डी0आर0एफ0 तथा नैनबाग ,नौगांव से 108 सेवा मौके के माध्यम से 4 घायलों को इलाज के लिए सीएचसी नौगांव में पहुचाया जा गया हैं।

स्वजल विभाग की कार्यशैली से नाराज द्वारी गाँव का एक व्यक्ति चढ़ा पुलिया की चोंटी पर,विभाग के खिलाफ है गुस्सा

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  द्वारी गांव निवासी सचेन्द्र सिंह रावत स्वजल विभाग से आर0टी0आई0 का जवाब न मिलने से  नाराज होकर द्वारी और नटीन को जोड़ने वाले पुल की चौटी पर चढ़कर अपने गुस्से का इजहार कर रहा है।  आसपास के लोगों ने नीचे उतरने के लिए कहा किन्तु यह व्यक्ति प्रशासन से स्वजल विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही की माँग पर अड़ा हुआ है। धटना की लाइव तस्बीर जब शोशल मीडिया पर वायरल हुई तो प्रशासन की और से एस0डी0एम0 भटवाड़ी चतर सिंह चौहान टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं। वही सचेन्द्र रावत विभागीय अधिकारियों पर धमकी देने और गबन जैसे गम्भीर आरोप लगा रहे हैं। सच क्या है यह जांच का विषय है फिलहाल यह व्यक्ति पुलिया की चोंटी पर चढ़ा हुआ है।

चारधाम आलबेदर संघर्ष समिति की बैठक आयोजित,बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखने के लिए प्रस्ताव पारित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  आलवेदर चारधाम सड़क संघर्ष समिति के बैनर तले काफी दिनों से आलबेेेेेदरदरदरर रोड यथावत रखने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। जिसको लेकर बैठक का आयोजन हुआ । जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बड़ेथी से हीना तक के चौड़ीकरण का कार्य यथावत रखने को लेकर गहन चर्चा हुई। बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि उक्त मार्ग के चौड़ीकरण को यथावत रखने को लेकर्क गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के नेतृत्व में समिति के सदस्य मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जन हित में राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखने के लिए निवेदन करेंगे। इसके अलावा होली के बाद समिति हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष के समक्ष न्यायालय में भी रीट दायर कर अपना पक्ष रखेंगे।

चौकी प्रभारी डुंडा युवक युवतियों को सीखा रहे हैं पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने के गुर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  अगर किसी के अंदर अपने काम से कुछ अलग करने का जज्बा हो तो मंजिल भी झुक जाती है। ऐसा ही कुछ कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले के डुंडा चौकी प्रभारी संजय शर्मा भी। वे आजकल युवाओं को पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने के लिए तैयार कर रहे हैं। जिसको लेकर डुंडा क्षेत्र के युवा काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। आपको बता डुंडा चौकी प्रभारी विगत 1 महीने से डुंडा क्षेत्र के युवक और युवतियों को पुलिस भर्ती के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार कर रहे हैं। उनके द्वारा युवक युवतियों को पुलिस भर्ती में फील्ड कैसे निकाला जाता है इसको लेकर तैयारी कैसे करनी है इन सभी बातों से रूबरू करवा रहे हैं। डुंडा के  संदीप गुसाईं ने बताया की चौकी प्रभारी के द्वारा हमे शाम और सुबह दोनों समय पुलिस भर्ती को लेकर तैयारी करवाई जा रही  हैं। जिसमें फील्ड और लिखित प्रश्न पत्रों के बारे में भी जानकारी दी जा रही हैं। पुलिस भर्ती में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं और उनका किस तरह जवाब देना आदि सभी बातों को विस्तार से बता रहे हैं।  भर्ती प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों मे...

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंन्तर्गत जिला स्तरीय टी0बी0 फोरम की बैठक आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में क्षय रोग नियंत्रण को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की हुई। जिला क्षय रोग अधिकारी कुलबीर राणा ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंन्तर्गत मुफ्त जांच, औषधि एवं पोषण भत्ता दिया जाता है l तथा टी0बी0 फोरम के सभी सदस्यों से अपेक्षा की गयी कि वह क्षयरोग के प्रति भेदभाव को कम करने के लिए क्षयरोगियों के बीच उपचार साक्षरता के लिए जागरूक करें। डीएम ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया गया।  टी.बी से मुकाबला कर पूरा ईलाज कराते हुये अब स्वस्थ्य जीवन जी रहे क्षयरोगियों को डीएम श्री दीक्षित ने सम्मानित किया। बैठक में टी0बी0 फोरम के सदस्य सीएमओ डा0 के0एस0 चौहान, डिप्टी सीएमओ डा0 विनोद कुकरेती, , प्लान इंडिया प्रबन्धक गोपाल थपलियाल, अनिल बिष्ट, अजय बिष्ट, रघुवीर कण्डारी, कमल भण्डारी, नवीन नौटियाल आदि मौजूद रहे।

उत्तराखण्ड के लोक पर्व फुलदेई के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड वासियों की सुख समृद्धि के लिए कामना की,बच्चो संग मनाया फूलदेई पर्व

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून : उत्तरराखण्ड के ।कार्यवाहक मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में बच्चों के साथ उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई मनाया। श्री धामी ने प्रकृति का आभार प्रकट करने वाले फूलदेई पर्व की प्रदेशवादियों को शुभकामनाएं दी एवं प्रदेश की सुख- समृद्धि की कामना की। फूलदेई लोकपर्व पर  मुख्यमंत्री धामी ने  ईश्वर से कामना की है कि वसंत ऋतु का यह पर्व सबके जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लाए। श्री धामी ने इस अवसर पर आए बच्चों को उपहार भेंट किये। शशिभूषण मैठाणी एवं पर्वतीय संस्कृति संरक्षण समिति के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फूलदेई उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं परम्पराओं से जुड़ा प्रमुख पर्व है। उन्होंने  कहा कि किसी राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं की पहचान में लोक पर्वों की अहम भूमिका होती है। हमें अपने लोक पर्वों एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लागातार प्रयास  करने होंगें।

आदमखोर गुलदार ने एक व्यक्ति को बनाया अपना निवाला,ग्रामीणों को रास्ते में मिली छत विछत लाश,क्षेत्र में सनसनी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  डुंडा प्रखंड के पैंथर गांव में एक व्यक्ति को आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बनाया हैै। जिस कारण व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है यह जानकारी पैंथर गांव निवासी आलेंद्र रावत, भाजपा नेत्री स्मिता अवस्ती ने दी। उन्होंने बताया कि पैंथर निवासी मगन लाल ध्याड़ी मजदूरी करत्ता था ब्रम्हखाल में किसी निजी मकान के लेंटर डालते डालते देर रात हो गयी थी, घर लौटते समय उक्त व्यक्ति पर रात को लगभग 9 से 10 बजे के बीच गुलदार ने हमला किया जगह सुनसान होने के कारण गांव के लोगो को इनकी चीख पुकार नही सुनाई दी जब आज सुबह गाँव के लोग अपने रोज मरिया के काम के लिए ब्रम्हखाल जा रहे थे तो गुलदार के द्वारा छत विछत की हुई लाश रास्ते पर ग्रामीणों को पड़ी मिली जिसकी सूचना ग्रमीणों ने वन विभाग को दी। मगन लाल की मौत से क्षेत्र में गुलदार की दहशत से सनसनी फैल रखी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह पहली घटना नही है। वन विभाग कोई ठोस कदम नही उठा रहा है जिस कारण लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो रहा है। अब ग्रामीण वन विभाग से मृतक म...

हिरन के बच्चे के लिए देवदूत बनी एस.डी.आर.एफ की टीम

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  एसडीआरएफ उत्तरकाशी की टीम हिरन के बच्चे के लिए देवदूत बनकर आई जिन्होंने नदी की दो धाराओं के बीच में फसे हिरन के बच्चे को  कुशल रेस्क्यू कर वन विभाग के सुपुर्द कर मानवता का परिचय दिया। बता दें उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट के पास गंगा नदी की दो धाराओं के बीच टापू पर एक हिरण का बच्चा फंस गया था। जिसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ उजेली की टीम  आवश्यक उपकरण के साथ तुरन्त घटनास्थल पर पहुँची  तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी की तेज धाराओं धाराओं के बीच फंसे वन्यजीव को नाव से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल कर वन विभाग के सुपुर्द कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन  कर एसडीआरएफ की टीम ने मानवता का संदेश दिया जिसके लिए पूरी टीम उत्तरकाशी जिले में चारों तरफ सराहना हो रही है। रेस्क्यू टीम में महिपाल सिंह ,जसविंदर सिंह, रुस्तम सिंह, अनमोल सिंह, प्रदीप राणा ,सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अक्षय कुमार, वीरेंद्र सिंह आदि  शामिल रहे          

वीरपुर डुंडा में नवनिर्वाचित विधायक सुरेश चौहान का हुआ भव्य स्वागत

चित्र
उत्तरकाशी :  गंगोत्री विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश चौहान का डुंडा वीरपुर में पहुंचने पर बीरपुर के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने डुंडा पहुंचने पर नवनिर्वाचित विधायक सुरेश चौहान का स्वागत फूल मालाओं से किया कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ डुंडा बाजार में जुलूस निकालकर अपने प्रतियाशी की जीत की खुशी का इजहार किया। स्वागत कार्यक्रम वीरपुर गांव की ग्राम प्रधान सुनीता नेगी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में उनके साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता तथा भाजपा नेता पवन नौटियालl भी मौजूद रहे।