वाहन खड्ड में गिरा ,11 लोग सवार
राष्ट्रीय राजमार्ग123 पर डामटा से नौगांव की तरफ स्थान रिखाऊ खड्ड के पास एक वाहन गिरने की सूचना है। वाहन में लगभग 11 लोग सवार बताया जा रहे हैं। उक्त स्थान पर डामटा पुलिस मौके पर हैं। बडकोट एस0डी0आर0एफ0 तथा नैनबाग ,नौगांव से 108 सेवा मौके के माध्यम से 4 घायलों को इलाज के लिए सीएचसी नौगांव में पहुचाया जा गया हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें