आगजनी : कोटला गाँव में 5-6 लकड़ी के मकानों में लगी आग,जलकर राख के ढेर में तब्दील

उत्तरकाशी/बड़कोट
आज दिनांक 28.3.2022 को प्रातः तहसील बड़कोट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोटला गांव में 5-6 परिवारों का तीन मंजिला लकड़ी के मकान  में अचानक आग लगने से मकान पूर्ण रूप से राख होकर मलवे के ढेर में हुए तबदील हो गए हैं। ग्रामीणों द्वारा आग को कण्ट्रोल किया गया हैं प्रभावित परिवारो के घरेलू सामान बर्तन ,बिस्तर, ओठने, पहने के कपड़े, जेवरात व नगदी आदि सामान जलकर नष्ट होना बताया गया है अन्य कोई जन व पशु हानि होने की कोई सूचना नही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार