हरिद्वार के चार युवक 970 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार
राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : मनेरी थाना पुलिस ने हरिद्वार निवासी 4 युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 970 ग्राम अवेध चरस के अलावा 14000 नगदी बरामद हुई है।
मनेरी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बार्सु बैंड के पाश से हरिद्वार के चार युवकों पंकज रावत पुत्र प्रेम सिंह निवासी गणपती ग्राम जगजीतपुर कनखल हरिद्वार (30 वर्ष ),राजीव गौतम पुत्र सोहन लाल निवासी चोपता थाना कनखल (32 वर्ष),दीपक राठी पुत्र धर्मपाल निवासी गुरुकुल काँगड़ी धोबी मोहल्ला हरिद्वार (27वर्ष),जगदीश सैनी पुत्र बृजपाल निवासी द्वारिका बिहार कालोनी हरिद्वार (27वर्ष) को अवैध चरस के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। इनके खिलाफ मनेरी थाने में एन0डी0पी0सी0 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें