हिरन के बच्चे के लिए देवदूत बनी एस.डी.आर.एफ की टीम


राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : एसडीआरएफ उत्तरकाशी की टीम हिरन के बच्चे के लिए देवदूत बनकर आई जिन्होंने नदी की दो धाराओं के बीच में फसे हिरन के बच्चे को  कुशल रेस्क्यू कर वन विभाग के सुपुर्द कर मानवता का परिचय दिया।
बता दें उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट के पास गंगा नदी की दो धाराओं के बीच टापू पर एक हिरण का बच्चा फंस गया था। जिसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ उजेली की टीम  आवश्यक उपकरण के साथ तुरन्त घटनास्थल पर पहुँची  तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी की तेज धाराओं धाराओं के बीच फंसे वन्यजीव को नाव से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल कर वन विभाग के सुपुर्द कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन  कर एसडीआरएफ की टीम ने मानवता का संदेश दिया जिसके लिए पूरी टीम उत्तरकाशी जिले में चारों तरफ सराहना हो रही है।

रेस्क्यू टीम में महिपाल सिंह ,जसविंदर सिंह, रुस्तम सिंह, अनमोल सिंह, प्रदीप राणा ,सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अक्षय कुमार, वीरेंद्र सिंह आदि  शामिल रहे


         

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार