स्वजल विभाग की कार्यशैली से नाराज द्वारी गाँव का एक व्यक्ति चढ़ा पुलिया की चोंटी पर,विभाग के खिलाफ है गुस्सा

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी : द्वारी गांव निवासी सचेन्द्र सिंह रावत स्वजल विभाग से आर0टी0आई0 का जवाब न मिलने से 
नाराज होकर द्वारी और नटीन को जोड़ने वाले पुल की चौटी पर चढ़कर अपने गुस्से का इजहार कर रहा है। 
आसपास के लोगों ने नीचे उतरने के लिए कहा किन्तु यह व्यक्ति प्रशासन से स्वजल विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही की माँग पर अड़ा हुआ है। धटना की लाइव तस्बीर जब शोशल मीडिया पर वायरल हुई तो प्रशासन की और से एस0डी0एम0 भटवाड़ी चतर सिंह चौहान टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं। वही सचेन्द्र रावत विभागीय अधिकारियों पर धमकी देने और गबन जैसे गम्भीर आरोप लगा रहे हैं। सच क्या है यह जांच का विषय है फिलहाल यह व्यक्ति पुलिया की चोंटी पर चढ़ा हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार