चौकी प्रभारी डुंडा युवक युवतियों को सीखा रहे हैं पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने के गुर

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : अगर किसी के अंदर अपने काम से कुछ अलग करने का जज्बा हो तो मंजिल भी झुक जाती है। ऐसा ही कुछ कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले के डुंडा चौकी प्रभारी संजय शर्मा भी। वे आजकल युवाओं को पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने के लिए तैयार कर रहे हैं। जिसको लेकर डुंडा क्षेत्र के युवा काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
आपको बता डुंडा चौकी प्रभारी विगत 1 महीने से डुंडा क्षेत्र के युवक और युवतियों को पुलिस भर्ती के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार कर रहे हैं। उनके द्वारा युवक युवतियों को पुलिस भर्ती में फील्ड कैसे निकाला जाता है इसको लेकर तैयारी कैसे करनी है इन सभी बातों से रूबरू करवा रहे हैं। डुंडा के  संदीप गुसाईं ने बताया की चौकी प्रभारी के द्वारा हमे शाम और सुबह दोनों समय पुलिस भर्ती को लेकर तैयारी करवाई जा रही  हैं। जिसमें फील्ड और लिखित प्रश्न पत्रों के बारे में भी जानकारी दी जा रही हैं। पुलिस भर्ती में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं और उनका किस तरह जवाब देना आदि सभी बातों को विस्तार से बता रहे हैं। 
भर्ती प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों मे  मुकेश आशीष भट्ट दीपक विकास राजा धनंजय सुनील आदि शामिल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार