डीएम मयूर दीक्षित ने सम्भागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल को पत्र लिखकर उत्तरकाशी जिले के लिए गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध कराने को कहा

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : बड़कोट केे सरकारी राशन गोदाम में खाद्य सुरक्षा विभाग की  सयुक्त जांच टीम ने सरकारी गोदान में रखे कट्टो की गुणवत्ता सही नही पायी गयी जिसके लेकर जिला प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने सम्भागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल को पत्र लिखकर उत्तरकाशी जिले के लिए अच्छी गुणवत्ता का राशन उप्लवद कराने को कहा। डीएम के आदेश पालन करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट ने उत्तरकाशी के रेल हैड विकासनगर में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज की तैनाती कर दी है तथा विकासनगर में तैनात दुर्ग लाल भारती की तैनाती बड़कोट में कर दी गयी है। ताकि आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध हो सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार