उत्तरकाशी जिले में गश्त करेगी अब पेट्रोलिंग कारें, हाइवे पर होने वाली दुर्घनाओं व अपराध पर रखेंगी पैनी नजर

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : पहाड़ी जिलों में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के साथ साथ हाइवे पर होने वाले अपराधों को रोकने के उद्देश्यों को लेकर उत्तराखंड
 पुलिस ने हर जिले के लिए हाइवे पर पेट्रोलिंग कार आवंटित की है। उत्तरकाशी जिले के लिए भी 4 पेट्रोलिंग कार मिली है। जिनको एसपी उत्तरकाशी पीके रॉय ने हरी झंडी देकर अलग अलग क्षेत्रों के लिए रवाना किया है।
एसपी उत्तरकाशी ने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद उत्तरकाशी जिले को मिली 4 पेट्रोलिंग कारों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है।
आपको बतादें हाईवे पैट्रोल कारें (स्कॉर्पियो) आरटी सेट, लोकेशन ट्रकिंग डिवाईस, फस्ट एड बॉक्स, ब्रीथएनालाईजर, स्पीड रडार गन, ड्रैगन लाईट व बैसिक रेस्क्यू डिवाईसेज से लैस है, जो हाईवे पर किसी भी सडक दुर्घटना, अपराध एवं अन्य आपातकालीन स्थिति में तुरन्त रिस्पॉंड करेंगी।

पहली पेट्रोलिंग कार नगुण बैरियर से धरासू बैण्ड- देवीधार-राड़ी टॉप तक के क्षेत्र को कबर करेगी,दूसरी  देवीधार-डुण्डा-उत्तरकाशी बाजार-मनेरी-भटवाडी क्षेत्र वहीं तीसरी पेट्रोलिंग कार राडी टॉप-बडकोट-जानकीचट्टी-नौगांव क्षेत्र को देखेगी चौथी कार डामटा-नौगांव-पुरोला-मोरी क्षेत्र के हाईवे पर गश्त करेंगी।

उक्त अवसर पर सीओ प्रशान्त कुमार,  निरीक्षक जनक सिंह पंवार, राजेन्द्र नाथ, बृजमोहन सिंह गुसांई सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार