जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट करेंगे जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के सरकारी राशन गोदामों व सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : जिला पूर्ति विभाग खाद्यान्न गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्यों से डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार 30 अप्रेल व 31 अप्रेल को यमुना घाटी के गोदामों की विस्तृ जांच जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट के द्वारा की जाएगी उनके द्वारा 30 अप्रेल से यमुना घाटी के गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है अपने इस निरीक्षण के दौरान जिले के दूरस्थ गोदाम तालुका जखोल, दोनी और नेटवाण स्थित गोदामों के साथ पुरोला और डामटा गोदामों का भी निरीक्षण किया जाएगा! इसके साथ ही क्षेत्र की कुछ सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों का भी निरीक्षण किया जाएगा। यदि किसी गोदाम व सस्ता गल्ला की दुकानों में खराब राशन पाया जाता है तो उसका जनता वितरण नही किया जायेगा!।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें