डीएम मयूर दीक्षित ने उडरी गाँव के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी,सम्वन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने के दिए निर्देश
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एक दिवसीय भ्रमण पर उडरी गाँव पहुंचे जहा पर प्रधान उडरी भागचन्द बिष्ट ने पत्र के माध्यम से गाँव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
बतादे तहसील डुंडा के उडरी गाँव के प्रधान ने डीएम को लिखे पत्र में चुलीखेत उडरी मोटर मार्ग प्रतिकर,स्कुलो में कक्ष और शिक्षकों की कमी,मनरेगा,पैदल मार्ग मरम्मत करवाने,जल निकासी आदि समस्याओं के निस्तारण के लिए निवेदन किया गया। डीएम ने जल निकासी की समस्या के लिए बीडीओ डुंडा जशवंत सिंह को स्वजल विभाग से गाँव में नाली निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने उडरी गाँव तक पहुचने वाले पैदल मार्ग को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीडीओ को गाँव की क्षतिग्रस्त नहर का स्टीमेट बनवाने के निर्देश दिए।साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र को मनरेगा के अंतर्गत रिपेरिंग करने को कहा। डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिए कि पात्रता के आधार पे ही राशन वितरित किया जाय। उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी मुखेम रेंज को चूलिखेत वन चेक पोस्ट का प्रस्ताव बनाने का आदेश दिया।ग्रामीणों की माँग पर नायव तहसीलदार की तैनाती उपतहसील धोन्त्री में करने का आश्वासन दिया। डीएम ने बच्चों का टीकाकरण गाँव मे ही करने के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए। ग्रामीणों की पटवारी सुबोध राणा की क्षेत्र से नदारद रहने की शिकायत पर डीएम ने सम्वन्धित पटवारी का स्पष्टीकरण करने के आदेश दिए। डीएम ने चौरंगी खाल गेस्ट हाउस व खाल बुग्याल का निरीक्षण किया तथा ईई लोक निर्माण विभाग को गेस्ट हाउस की मरम्मत और सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए तथा रजिस्टार कानून गो विनोद पंवार को चौरंगीखाल में ढाबो और खोको का सत्यापन कर चौरंगीखाल में सफाई अभियान चलाने के आदेश दिए तथा मुखेम के खाक बुग्याल को देखने आनेवाले लोगों के लिए स्वच्छता सम्वन्धी निर्देश बोर्ड बनाकर चस्पा करने के निर्देश दिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें