बालिकाओं की दो दिवसीय क्रिकेट व बेडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज,डीएम मयूर दीक्षित ने किया प्रतियोगिता का उदघाटन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : बाल विकास विभाग,खेल विभाग के सहयोग से जिला खेल कूद प्रोत्साहन समिति के द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत बालिकाओं की दो दिवसीय ओपन क्रिकेट व बेडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने किया।
प्रतियोगिता के उदघाटन के दौरान जिलाधिकारी ने ने कहा कि आह के दौर में बेतिया बेटों से कम नही है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेले अच्छा प्रदर्शन कर जनपद का नाम ही नही बल्कि राज्य व देश का नान रोशन करें।
क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच  राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ व धनारी "बी" के बीच खेला गया । जिसमें धनारी "बी" ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया l 
धनारी "बी" ने राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय  चिन्यालीसौड़ के सामने 43 रनों का लक्ष्य रखा लक्ष्य का पीछा करने  मैदान में उतरी राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ की टीम  ने 44 रन बना कर धनारी को 06 विकटों से हराकर जीत दर्ज की है l बैडमिंटन प्रतयोगिता का पहला मैच राधा व कशिश के मध्य खेला गया जिसमें राधा ने 15-08 से कशिश को हराया । दूसरा मैच पल्लवी व अदिति के मध्य खेला गया । जिसमें पल्लवी ने 15-12 से अदिति को हराया तीसरा मैच भूमी व श्रुती के मध्य खेला गया । जिसमें श्रुती ने 15-11 से भूमी को हराया, चौथा मैच नीलम राणा व मीनाक्षी के मध्य खेला गया । नीलम राणा ने 15-12 से मिनाक्षी को हराया । पांचवा मैच वाणी व सपना के मध्य खेला गया । जिसमें वासी ने 15-05 से सपना को हराया । छठा मैच कृतिका व पीहू के मध्य खेला गया । जिसमें कृतिका ने 15-02 से पीहू को हराया, सातवा मैच ईशिका व तमन्ना के मध्य खेला गया । 
जिसमें तमन्ना ने 15-04 से ईशिका को हराया । आंठवा मैच स्नेहा व दीपिका के मध्य खेला गया । जिसमें दीपिका ने 15-04 से नेहा को हराया क्वार्टर फाईनल का पहला मैच राधा व नीलम के मध्य खेला गया । जिसमें राधा ने 15-11 से नीलम को हरा कर सेमी फाइनल में जगह बनाई क्वार्टर फाईनल का दूसरा मैच कृतिका व वाणी के मध्य खेला गया । कृतिका ने 15-03 से वाणी को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई क्वार्टर फाईनल का तीसरा मैच पल्लवी व स्वाती के मध्य खेला गया । 

जिसमें पल्लवी ने 15-11 से स्वाती को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई । क्वार्टर फाईनल का चौथा मैच तमन्ना व दीपिका के मध्य खेला गया ।  दीपिका ने तमन्ना को 15-13 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई । 

पहला सेमी फाईनल मैच राधा व पल्लवी के मध्य खेला गया । जिसमें राधा ने 15-12 से पल्लवी को हराकर फाईनल में प्रवेश किया दूसरा सेमी फाईनल मैच कृतिका व दीपिका के मध्य खेला गया जिसमें कृतिका ने 15-05 से दीपिका को हराकर फाईनल में प्रवेश किया फाईलन मैच राधा व कृतिका के मध्य खेला गया जिसमें कृतिका ने राधा 15-06 से हराकार फाईनल अपने नाम ने किया । 

क्रिकेट प्रतियोगता में ब्लॉक - भटवाड़ी , ब्लॉक - चिन्याली सौड़ , ब्लॉक - डुण्डा , पी ० जी ० कॉलेज , उत्तरकाशी स्पोर्ट्स हॉस्टल सहित 08 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है ।

 प्रतियोगिता में  मुख्य शिक्षा अधिकारी महेश कुमार शर्मा , बाल विकास अधिकारी  श्रीमती नीतू फूलेरा , जिला क्रीड़ाधिकारी  सुश्री निधि बिजोला, अध्यक्ष बैडमिंटन एसो० उत्तरकाशी, माधव जोशी , प्रोफेसर ( स्पॉट्स ) डिग्री कॉलेज बचन लाल के अलावा प्रतिभाग कर रही बालिकाएं मौजूद रहीl 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार