जी.आई.सी सौरा में छात्र छात्राओं के लिए केरियर काउंसलिंग व गाइडेंस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : विकासखण्ड भटवाड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज सौरा उत्तरकाशी में विद्यालय की और से स्कूली छात्र/छात्राओं के लिए केरियर काउंसलिंग व  गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जीआईसी सौरा के छात्र छात्राओं ने प्रतिभग किया ।
  प्रधानाचार्य हरि प्रसाद शाह की अध्यक्षता में कैरियर एवम् गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।  राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय से डॉक्टर हर्षमणि नौटियाल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की तथा स्कूली  छात्र छात्राओं को   उनके कैरियर से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारियां दी। ,कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों में शीला,मीना बोरा,सुधीर कथैत,महेंद्र सिंह, राकेश राणा, धीरेन्द्र सिंह ने अपने अपने विषयों से जुड़ी जानकारी छात्र छात्राओं के साथ साझा कर उन्हें अपने जीवन में आनेवाले समय को लेकर मजबूती से मुकाबला करने के बेहतर गुर सिखाए। छात्र छात्राओं ने मनोयोग से अपने कैरियर काउंसलिंग व गाइडेंस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभग किया और इच्छा जाहिर है कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन विधालय में समय समय पर होना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार