संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यात्रियों से ऑवर चार्ज लेने की शिकायत मिलने पर होगी कार्यवाही : डीएम अभिषेक रुहेला

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी ने अभिषेक रुलेला ने होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर आगामी यात्रा सीजन को लेकर होटल स्वामियों को निर्देश दिये कि वे अपने होटलों में कमरा किराया व खाद्य सामग्री रेट सम्बधी रेट लिस्ट चस्पा करें । उन्होंने चेतावनी दी कि यात्रियों से किसी भी सुविधा को लेकर ओवर चार्ज न लिया जाय अन्यथा शिकायत मिलने पर सम्बन्धित होटल स्वामी के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि यात्रा सीजन में ओवर चार्ज को लेकर समय समय पर छापेमारी की कार्यवाही करते रहे। जिलाधिकारी ने होटल स्वामियों को यह भी निर्देश दिये कि सभी होटल स्वामी अपने होटल में सूखे एवं गीले कूड़े का अलग-अलग पृथकीकरण कर सोर्स सेग्रीगेशन में सहयोग प्रदान करें !जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका बाड़ाहाट को भी गीले एवं सूखे कूड़े के अलग-अलग एकत्रीकरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये!                     बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह चौहान,...

काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का उत्तरकाशी पहुचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  काँग्रेस पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का उत्तरकाशी पहुचने पर  पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ पार्टी अध्यक्ष का स्वागत किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की और आनेवाले समय में कार्यकर्ताओं को हार से सबक लेने की नसियत दी नई ऊर्जा के साथ जनता बीच जाकर जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर वर्तमान सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने का काम करे। पूर्व विधायक ने उनके सामने स्थानीय मुद्दों रखे तथा आगामी रणनीति पर चर्चा की उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता है।  बैठक में जिला अध्यक्ष जगमोह सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपकबिजल्वाण,पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल के अलावा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूर्ति विभाग एक्शन मॉड में यमुना घाटी के यात्रा पड़ावों में की छापेमारी की कार्यवाही

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  यात्रा सीजन के दौरान यात्रियों को दिक्कत न हो इसको लेकर पूर्ति विभाग एक्शन मॉड में दिखा। जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट के नेतृत्व मेंं डीएफएसो अश्वनी सिंह,क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक दुर्ग लाल भारती, पूर्ति निरीक्षक बड़कोट प्यार दास के साथ यमुनोत्री यात्रा मार्ग की संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें दुकानों पर रेट लिस्ट आवश्यक रूप से लगाने, खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, एवं साफ-सफाई रखने, एक्सपायरी वस्तुओं की बिक्री रोकने, यात्रियों से शालीन व्यवहार करने, घरेलू गैस के व्यवसायिक उपयोग को रोकने, खाद्य सुरक्षा विभाग से फूड लाइसेंस प्राप्त करने आदि के संबंध में जांच की गई।  छापेमारी के दौरान कुछ दुकानों में एक्सपायरी डेट का सामान भी मिला जिसे दुकानों से हटाकर मोके पर ही नष्ट कर दिया गया। जिन दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगी मिली उन्हें 1 मई तक लगाने के आदेश दिए। साथ ही दुकानदारों को एक्सपायरी डेट का सामान न बेचने के कड़े निर्देश दिए गए।  यात्रा मार्ग पर चला रहे खाद्य पदार्थ दुकान मालिको से जानकी चट्टी और स्...

यमुनोत्री धाम में यात्रा शुरू होने से पहले चाक चौबन्द कर दी जाएंगी सभी व्यवस्थाये : डीएम अभिषेक रुहेला

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने वृहस्पतिवार को यमुनोत्री पैदल मार्ग व धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का  जायजा लिया और यात्रा से जुड़े सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है। यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद डीएम अभिषेक रुहेला ने बफाया कि यमुनोत्री धाम में पैदल मार्ग की स्थिति वर्तमान समय में अच्छी है। इसके अलावा एक अन्य वैकल्पिक मार्ग है जहां से पैदल चलकर स्थलीय निरीक्षण किया गया है इस मार्ग में जो कमिया है सम्वन्धित विभाग के द्वारा यात्रा शुरू होने से पूर्व ठीक कर दी जाएगी। उन्होंने बताया की यमुनोत्री राश्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से काम चल रहा है। प्रशासन के द्वारा यथा सम्भव सुगमता यात्रियों को दी जाय जिसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजमार्ग चौड़ीकरण में जो मलवा निकल रहा है उसको तरकीब से हटाया जाएगा ताकि आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जिन स्थानों पर स्लाइड आने की सम्भावना है उन सभी स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर जेसीबी मशीन हर समय खड़ी रखने के निर्देश कार्य...

गंगौत्री धाम के बाद डीएम अभिषेक रुहेला ने यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया,यात्रा से जुड़े रेखीय विभागों के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  चारधाम यात्रा सरल व सुगम हो जिसको लेकर जिला प्रशासन संजीदा नजर आ रहा है पहले गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा बुधवार को डीएम अभिषेक रूहेला ने यमुनोत्री यात्रा मार्ग एनएच 134 धरासू बैण्ड से बहृमखाल, स्याना चट्टी, राना चट्टी, हनुमान चट्टी, फूल चट्टी व जानकीचट्टी का स्थलीय निरीक्षण कर चारधाम यात्रा से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिय l  जिलाधिकारी ने इस दौरान यात्रा मार्ग के चौड़ीकरण , पुलिस चौकी निमार्ण कार्य, पार्किंग निर्माण कार्य, पेयजल व्यवस्था, शौचालय ,विद्युत व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं को लेकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवश्य दिशा- निर्देश दिये l  जिलाधिकारी ने बहृमखाल के पनोथ में संकरे सड़क मार्ग पर पड़े मलबे को हटाने व सड़क मार्गों के अन्य स्थानों पर  तत्काल सुधारीकरण करने के निर्देश एनएच 134 अधिशासी अभियंता को दिये l वहीं जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा को देखते हुए विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा को लेकर सड़क मार्ग पर पार्किग की असुविधा न हो इसके लिए शि...

डुंडा व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने शुलभ शोचालय बनवाने की माँग को लेकर डीएम को पत्र दिया

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  व्यापार मंडल अध्यक्ष डुंडा अनकपाल बिष्ट ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर डुंडा में शुलभ शौचालय बनवाने की माँग की है। डुंडा व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल व्यापार मंडल की अध्यक्षता में डुंडा बाजार में सड़क चौड़ीकरण के कारण ध्वस्त हुए शुलभ शौचालय को बनवाने को लेकर डीएम से मिले तथा बाजार में शुलभ शौच  बनवाने की माँग की।

डोडी ताल में वन विभाग का वन विश्राम गृह जलकर राख ,आग लगने के कारण का पता लगाने में जुटेगी पुलिस

चित्र
रा जेश रतूडी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के प्रसिद्ध डोडी ताल स्थित वन विश्राम गृह में आग लगने से  वन विश्राम गृह जलकर राख हो गया है। जिसकी पुस्टि  वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र   सिंह पुंडीर  ने की है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है वन विभाग के द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दी जा चुकी है  पुलिस जांच में आग लगने के सही। कारणों का पता चल जाएगा।। प्रथम दृष्टा में आग लगने के कारण दैवीय आपदा लग रहा है।

विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान चिन्यालीसौड़ में कृषि मेले का आयोजन

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी/चिन्यालीसौड़  मंगलवार को किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के अंतर्गत  केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर के किसानों को संबोधित किया गया जिसका विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान के कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ में भी लाइव टेलीकास्ट किया गया तथा कार्यक्रम आफलाईन मोड में भी आयोजित हुआ जिसमें केंद्र द्वारा कृषि विभाग उत्तराखण्ड सरकार की सहभागिता के साथ एक किसान मेले का आयोजन किया गया |  मेले के  दौरान किसान गोष्ठी, कृषि यंत्र, बीज एवं पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया | कार्यक्रम में केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ चित्रांगद सिंह राघव ने दूर दराज क्षेत्रों से आये हुए किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्राकृतिक कृषि पद्धतियों, मोटे अनाजों, तिलहनी फसलों, बायो फोर्टिफायड फसलों को बढ़ावा देने, पर्वतीय कृषि को एक नयी दिशा देने तथा कृषि क्षेत्र में नयी तकनीकों के समावेश करने के उद्देश्य स...

यात्रा तैयारियों को लेकर डीएम अभिषेक रुहेला व विधायक सुरेश चौहान ने गंगोत्री धाम पहुँच कर लिया व्यवस्थाओ का जायजा ,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  यात्रा तैयारियों को लेकर चल रहे  कार्य भी आगामी 30 अप्रैल तक पूर्ण हो होंगे कि नही इसको देखते हुए डीएम अभिषेक रुहेला व विधायक सुरेश चौहान ने संयुक्त रूप से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एवं गंगोत्री धाम में चल रहे  कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया l  डीएम ने निरीक्षण के दौरान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिना बैरियर चेक पोस्ट परिसर में सुलभ शौचालय स्थापित करने, परिसर में जल निकासी व्यवस्था करने व परिसर मैदान समतल करने के  संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये! उन्होंने बीआरओ के अधिकारियों को मनेरी झरने के समीप सड़क किनारे अस्थाई पार्किंग व पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था करने, सेंज क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारों की भूमि समतल करने, गंगनानी गर्म कुंड नाले की सफाई करने, सुखी टॉप में नाले पर हो रहे चौड़ीकरण कार्य के तहत समतलीकरण कार्य करने के निर्देश दिये l वहीं उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को भटवाड़ी चड़ेथी में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने टीनशेड स्टोर को तत्काल हटाने व उस स्थान का समतलीक...

बिरजा इण्टर कालेज में विश्व मलेरिया दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  सोमवार को बिरजा इण्टर कॉलेज  में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ की और से विश्वा मलेरिया दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ छात्रों, व शिक्षकों ने मलेरिया को जड़ से मिटाने की सपथ ली।  कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ के डॉ प्रवेश रांगड़ बतौर मुख्या अतिथि रहे उन्होंने छात्रों को मलेरिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।उन्होंने बताया कि  मलेरिया एक प्रमुख वेक्टरजनित बीमारी है, जो संक्रमित मच्छरों की एक प्रजाति मादा एनीफिलीज मच्छर के काटने से होती है। प्लासमोडियम परजीवी वेक्टर जीवित जीव होते है, जो संक्रामक रोगाणुओं को मानव से या पशुओं से मानव में फैलाते है। हालांकि कई सारे प्लाजमोडियम परजीवियों में से केवल पांच तरह के परजीवी इंसानों में मलेरिया फैलाते हैं। जिनमें से प्लाजमोडियम फाल्सीपेरम पूरी दुनिया भर में ज्यादातर होने वाली मौतों के लिए जिम्मेदार होते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड 19 की चौथी लहर की बात चल रही है ...

जिले में शिकायतों का समय पर होगा निस्तारण : डीएम अभिषेक रुहेला

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी के नव नियुक्त डीएम अभिषेक रुहेला ने जिला सभागार में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को अपनी प्राथमिकता बताई उन्होंने बताया कि यात्रा काल शुरू होने में कुछ ही समय शेष बचा हैं। जो काम अभी अपूर्ण है उन्हें पूरा करवाया जाएगा ताकि जिले में यात्राकाल के दौरान यात्रियों को असुविधाओँ का सामना न करना पड़े। जो काम फिर भी रह जाएंगे उन्हें एक व्यवस्था की तहत यात्राकाल के दौरान ही पूरा किया जाएगा। यात्राकाल को सुव्यवस्थित करना पहली प्राथमिकता बताई। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले में आनेवाले वरसात के समय मे होने वाली आकस्मिक आपदाओं से निपटने के लिए  जिले में पूर्व के प्रस्तावों पर ऑल्ट मॉड में रखकर काम किया जाएगा। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को कैसे ठीक किया जाएगा इसके लिए प्रयास किया जाएगा यदि यहा के संसाधनों से भी काम नही होगा तो शासन स्तर पर बात की जाएगी। सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक कैसे पहुंचे इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। जिले में जो भी शिकायते है उन सभी शिकायतों का निस्तारण समय पर हो इसके लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। उन्हो...

उत्तरकाशी जिले के 53 वे डीएम के रूप में अभिषेक रुहेला ने किया पदभार ग्रहण

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  रविवार को उत्तरकाशी जिले के 53 वे जिलाधिकारी के रूप में अभिषेक रुहेला ने पद भार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने से पूर्व नव नियुक्त डीएम ने उत्तरकाशी के विश्वनाथ मंदिर में दर्शन व  पूजा अर्चना की इसके पश्चात कोषागार परिसर में पुलिस के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर सम्मान दिया। कोषागार में नव नियुक्त डीएम ने डबल लॉक का निरीक्षण कर कोषागार का चार्ज लिया। बतादे डीएम रुहेला 2015 बेच के आई0ए0एस अधिकारी है। आयुक्त नगर निगम देहरादून व सी0डी0ओ0 टिहरी पद पर सेवा दे चुके हैं।

जल कलश शोभायात्रा के साथ हुआ राम कथा शुभारंभ,सैकड़ो देव डोलिया रही मौजुद

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  अष्टादश महापुराण व अतिरुद्र यज्ञ समिति के द्वारा आयोजित राम कथा का हनुमत ध्वजारोहण  व जल कलश यात्रा के साथ सुभारम्भ हो गया है। यह राम  कथा 9 दिनों तक चलेगी। तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8 बजे समिति के सदस्यों के ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमत ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलश भरने के लिए मनकर्णिका घाट पर पहुचे कलश यात्रा में उत्तरकाशी जिले के विभिन्न गांवों से सैकड़ो देव डोलियों के साथ हजारों लोग इस पुण्य पर्व के साक्षी बने। कलश भरकर पुनः शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलश यात्रा प्रसिद्ध विश्वनाथ में पहुची जहा पर स्थापित भद्र मण्डप में विभिन्न कलशों को स्थापित किया गया ।  समिति के अध्यक्ष हरि सिंह राणा ने देश प्रदेश के सभी राम प्रेमियों से निवेदन किया है कि राष्ट्रीय सन्त मुरलीधर महाराज के द्वारा व्याख्यान की जानेवाली राम कथा को सुनने अपने बन्धु बान्धव सहित रामलीला मैदान में अवश्य आये।

विष शांति के लिए उत्तरकाशी में हो रहा राम कथा का आयोजन

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  विश्व शांति के उद्देश्यों को लेकर उत्तरकाशी की अष्टादश महा पुराण समिति की और से राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका हनुमत ध्वजारोहण शनिवार 23 अप्रेल को मुहूर्त के अनुसार 8 बजे किया जा रहा है जिसकी जानकारी समिति के सदस्यों ने प्रेसवार्ता कर दी है। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह राम कथा 23 अप्रेल से 1 मई  तक चलेगी जिसमे विश्वनाथ मंदिर परिसर में हवनात्मक महा रुद्री यज्ञ होगा जिसमें 9 दिनों में दो लाख एक सौ उन्नीस औहुतिया पड़ेंगी इसके अलावा शिव महापुराण व देवी भागवत का मूल पाठ होगा। इस महा यज्ञ में जिले के सभी देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया है। राम कथा वक्ता सन्त मुरलीधर महाराज होंगे। आज 8 बजे हनुमत ध्वजारोहण होगा और दिन के समय शहर में जल कलश यात्रा निकाली जाएगी। प्रेसवार्ता में हरि सिंह राणा,प0 घन्ना नन्द नौटियाल,राम गोपाल पैन्यूली,प्रेम सिंह पंवार,भूपेश कुड़ियाल,अजय बडोला आदि मौजूद रहे।

भाजपा महिला मोर्चा ने पोषण दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया सम्मानित

चित्र
राजेश रातूरी उत्तरकाशी :  भाजपा महिला मोर्चा की  जिला महामंत्री सरिता पडियार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उत्तरकाशी जिले में महिला मोर्चा की और से पोषण दिवस पर आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों को शोल भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्तरकाशी महिला मोर्चा से जुड़ी महिलाओं ने शहर के आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चो को फल,बिस्किट्स, टॉफी आदि वितरित किया तथा आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों को शोल भेंट किये गए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री बिनीता उनियाल,मीरा विष्ट,नर्मदा डबराल,भागरथी,संगीता सेमवाल,आशा कार्यकत्री सुलोचना चौहान आदि को सम्मानित किया गया।   सम्मानित करने वाली महिलाओं में आशा सेमवाल भटवाड़ी मण्डल अध्यक्ष, सरिता राणा भागीरथी मंडल अध्यक्ष, उषा भट्ट पोषण सह संयोजक, किरन पंवार गंगोत्री सोशल संयोजक, संतोषी ठाकुर जिला मंत्री, अनिता राणा नगर उपाध्यक्ष ,सुषमा सेमल्टी नगर महामंत्री, कबिता बिष्ट पूर्व नगर उपाध्यक्ष आदि सामिल रही।

आगामी 20 अप्रेल को भटवाड़ी के रामलीला मैदान में आयोजित होगा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेला, विधायक सुरेश चौहान करेंगे शिरकत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वेद प्रकाश ने भटवाड़ी क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि आगामी 20 अप्रेल की रामलीला मैदान में लगने वाले ब्लॉक स्तरीय निशुल्क स्वस्थ्य मेले में आकर अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं। पीएचसी भटवाड़ी के स्वास्थ्य कार्यकर्ता मनीष रतूड़ी ने बताया कि मेले में मुख्यातिथि गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान होंगे तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत रहेंगी। मेले में विभिन्न रोगों की जाँच,आयुष्मान कार्ड व हेल्थ आई0ई0डी0 कार्ड बनाने की सुविधा,नेत्र जाँच,बाल रोगों की जाँच,कोविड टीकाकरण,महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण,दन्त रोग परीक्षण,आयुष और होम्योपैथी विशेषज्ञ की मौजूदगी रहेगी उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थी अपने साथ राशन कार्ड व आधार कार्ड अवश्य लाये।

उत्तरकाशी में रिमझिम बारिश के चलते वन विभाग ने ली राहत की सांस

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी में वनों में चारो और लगी आग के चलते वन कर्मियों की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही थी आखिर वन विभाग पर इन्द्र देव प्रशन्न हो ही गए और बुधवार साम के समय से रिमझिम बारिश शुरू कर दी बारिश शुरू होने से वन विभाग ने राहत की सांस ली है। बतादे कुछ दिनों से उत्तरकाशी जिले की विभिन्न रेंजों में आग लगने की घटनाएं देखने को मिल रही थी। कई जगहों पर वन कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब भी हो रहे है। किंतु कुछ जगहों पर आग इतनी भीषण लगी है कि वन विभाग के भी हाथ पांव फूल रहे हैं काबू पाना मुश्किल हो रहा था। वन विभाग की दशा को देखकर आखिर इन्द्र देव को भी बारिश करनी पड़ी फिलहाल बारिश लगने से वनों में लगी आग पर काबू पाया जा सकेगा जिससे वन में रहने वाले जीव जंतुओं तथा वेश कीमती पादप प्रजाति के पेड़ पौधों को आग से बच पाएंगे।

होटल एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने विधायक सुरेश चौहान का किया सम्मान,सोपा माँग पत्र

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  होटल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने विधायक सुरेश चौहान का सम्मान कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा होटल एसोसिएशन से जुड़ी समस्या समस्याएं उनके सामने रखा  सम्मान समारोह में अपने संबोधन में विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिसको लेकर सभी मिलकर कार्य करेंगे। पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं बस अड्डा एवं अन्य सुविधाएं जोड़ी जाएगी ताकि उत्तरकाशी जिले में अधिक से अधिक पर्यटक पहुंच सके। एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष शैलेंद्र मतुड़ा ने विधायक के समाज समक् एसोसिएशन से जुड़ी समस्या रखी उन्होंने अनुरोध किया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखा जाए तथा डबल लेन का बनाया जाए, दयारा बुग्याल रोपवे को बनाया जाए चेयरलिप्टिंग लगाने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की बाध्यता समाप्त करने,होटल व्यवसायियों के शीतकाल में भारी भरकम पानी के बिल न्यूनतम दरों पर दिए जाय,नीलांग जादुंग को ििइ लाइन से मुक्फ करने,वरुणावत इको पार्क निर्माण,कूड़ा निस्तारण करवाना,पानी की कमी दूर करना,जोशियाड़ा में ह...

आंगनबाड़ी संगठन ने सौपा विधायक सुरेश चौहान को 6 सूत्रीय माँग पत्र,जल्द निस्तारण की मांग की

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी महिलाओं ने अपना 6 सूत्रीय मांग पत्र विधायक सुरेश चौहान को सपा तथा समस्याओं के निस्तारण की माँग की है। संगठन की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी नौटियाल के नेतृत्व में आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी महिलाओं ने विधायज से मुलाकात कर अपनी 6 सूत्रीय समस्याएं उनके समक्ष रखी संगठन से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि विभागीय पोर्टल पर पोषण ट्रेकर एप सही नही है। कार्यकत्रियों को मोबाईल रिचार्ज दिया जाय,महिला पोषण व बाल पोषण के लिए दी जा रही सामग्री को केन्द्र तक पहुंचाया जाया यदि कार्यकत्री स्वयं उठाती है तो पहुंचान का भाड़ा दिया जाय,कार्यकत्रियों का मानदेय समय पर दिया जाय,टी0एच0आर0 व कुकुट के लिए दी जाने वाली राशि समय पर दी जाय,विभाग द्वारा बुलाये जाने पर टी0ए0 डी0ए0 दिया जाय,विभाग द्वारा केन्द्र में गैस सिलेंडर उप्लवद करवाया जाए तथा प्री प्राइमरी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को ही लिया जाय। आदि मांगों के निस्तारण की माँग की है।