उत्तरकाशी जिले के 53 वे डीएम के रूप में अभिषेक रुहेला ने किया पदभार ग्रहण

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : रविवार को उत्तरकाशी जिले के 53 वे जिलाधिकारी के रूप में अभिषेक रुहेला ने पद भार ग्रहण कर लिया है।
पदभार ग्रहण करने से पूर्व नव नियुक्त डीएम ने उत्तरकाशी के विश्वनाथ मंदिर में दर्शन व  पूजा अर्चना की इसके पश्चात कोषागार परिसर में पुलिस के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर सम्मान दिया। कोषागार में नव नियुक्त डीएम ने डबल लॉक का निरीक्षण कर कोषागार का चार्ज लिया।
बतादे डीएम रुहेला 2015 बेच के आई0ए0एस अधिकारी है। आयुक्त नगर निगम देहरादून व सी0डी0ओ0 टिहरी पद पर सेवा दे चुके हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार