दो साल से राशनकार्ड ऑनलाइन करवाने को लेकर दर दर भटक रही डुंडा गाँव की बिजला देवी, दो साल से सरकारी राशन से है वंचित विधवा महिला का परिवार

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : डुंडा गाँव निवासी अनुसूचित जाति की गरीब विधवा बिजला देवी का राशनकार्ड विगत दो वर्षों से ऑनलाइन नही हो पाया है। जिस कारण इनके परिवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन नही मिल पा रहा है। जो पूर्ति विभाग की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े करता है।
आपको बता दे लोकडाउन से पहले विधवा बिजला देवी का परिवार बी0पी0एल0 श्रेणी में था और राशन भी मिला करता था बिजला देवी ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए पूर्ति विभाग में इन्होंने कईबार दस्तावेज जमा करवाने के बावजूद आजतक न ही राशन कार्ड ऑनलाइन हो पाया और न ही इन्हें राशन मिल पाया है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में राशन कार्ड धारकों को लोकडाउन के दौंरन केन्द्र सरकार की राशन फिरि योजना का लाभ मिल रहा था किन्तु इनका परिवार सरकार की इस योजना से भी वंचित रहा। आखिर जिम्मेदार कौन? ग्राम प्रधान डुंडा पुष्पा भट्ट ने भी माना कि सरकार की इस योजना से वंचित है यह गरीब परिवार ग्राम प्रधान ने भी इनको न्याय दिलाने की पैरवी पूर्ति विभाग में की किन्तु नतीजा सीफर ही रहा। पूर्ति विभाग के चक्कर काट काट कर आखिर कार विधवा बिजला देवी ने 9 दिसंबर 2021 को डीएम उत्तरकाशी को उम्मीद भरी नजर से अपने परिवार की हालत से अवगत कराते हुए एक पत्र लिखा था किन्तु यह पत्र भी कलक्ट्रेट की किसी फाइल में धूल फांक रहा होगा कोई कार्यवाही नही हुई। अब सवाल यह है गरीब जाए तो कहा जाय और कौन इनकी सुनेगा अनुसूचित जाति के उत्थान के स्लोगन को बिजला देवी के परिवार की हकीकत ने कलई खोल दी है शासन प्रशासन जिले में अनुसूचित जाति के गरीब लोगों के उत्थान को लेकर कितना संजीदा है बताने के लिए बिजला देवी की दासता काफी होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार