होटल एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने विधायक सुरेश चौहान का किया सम्मान,सोपा माँग पत्र

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी : होटल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने विधायक सुरेश चौहान का सम्मान कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा होटल एसोसिएशन से जुड़ी समस्या समस्याएं उनके सामने रखा 

सम्मान समारोह में अपने संबोधन में विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिसको लेकर सभी मिलकर कार्य करेंगे। पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं बस अड्डा एवं अन्य सुविधाएं जोड़ी जाएगी ताकि उत्तरकाशी जिले में अधिक से अधिक पर्यटक पहुंच सके। एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष शैलेंद्र मतुड़ा ने विधायक के समाज समक् एसोसिएशन से जुड़ी समस्या रखी उन्होंने अनुरोध किया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखा जाए तथा डबल लेन का बनाया जाए, दयारा बुग्याल रोपवे को बनाया जाए चेयरलिप्टिंग लगाने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की बाध्यता समाप्त करने,होटल व्यवसायियों के शीतकाल में भारी भरकम पानी के बिल न्यूनतम दरों पर दिए जाय,नीलांग जादुंग को ििइ लाइन से मुक्फ करने,वरुणावत इको पार्क निर्माण,कूड़ा निस्तारण करवाना,पानी की कमी दूर करना,जोशियाड़ा में हेलीपेड निर्माण,ताँबाखाणी से लक्षेश्वर तक मरीन ड्राइब निर्माण,पर्यटकों के लिए थ्री वीलर रिक्सा की अनुमति प्रदान करना आदि मांग रखी। अवसर पर सचिव रविन्द्र नेगी, राजेन्द्र पंवार, महेश पंवार, अशोक सेमवाल,खुशाल नेगी, धनपाल पंवार,  आशीष कुड़ियाल, शूरवीर चौहान,  मेजर राजेन्द्र जमनाल, विजय बहादुर रावत, बिन्देश कुड़ियाल, अजय पुरी, रणवीर चौहान, सुभाष कुमाएँ, जगेंद्र भंडारी, यशपाल पंवार,  प्रकाश भद्री,  विजयपाल मखलोगा, हरीश डंगवाल, महावीर राणा, मनोज रावत, अंकित उप्पल, उत्तम गुसाईं,माधव जोशी,विजय चौहान सहित दीपेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार