यात्रियों से ऑवर चार्ज लेने की शिकायत मिलने पर होगी कार्यवाही : डीएम अभिषेक रुहेला

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी ने अभिषेक रुलेला ने होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर आगामी यात्रा सीजन को लेकर होटल स्वामियों को निर्देश दिये कि वे अपने होटलों में कमरा किराया व खाद्य सामग्री रेट सम्बधी रेट लिस्ट चस्पा करें । उन्होंने चेतावनी दी कि यात्रियों से किसी भी सुविधा को लेकर ओवर चार्ज न लिया जाय अन्यथा शिकायत मिलने पर सम्बन्धित होटल स्वामी के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि यात्रा सीजन में ओवर चार्ज को लेकर समय समय पर छापेमारी की कार्यवाही करते रहे। जिलाधिकारी ने होटल स्वामियों को यह भी निर्देश दिये कि सभी होटल स्वामी अपने होटल में सूखे एवं गीले कूड़े का अलग-अलग पृथकीकरण कर सोर्स सेग्रीगेशन में सहयोग प्रदान करें !जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका बाड़ाहाट को भी गीले एवं सूखे कूड़े के अलग-अलग एकत्रीकरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये!                  
  बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, अध्यक्ष होटल एसोशिएन शेलेन्द्र मटूड़ा, सचिव ट्रेकिंग एसोशिएसन  मनोज रावत व अन्य पदाअधिकारी उपस्थित थे!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार