विष शांति के लिए उत्तरकाशी में हो रहा राम कथा का आयोजन
राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : विश्व शांति के उद्देश्यों को लेकर उत्तरकाशी की अष्टादश महा पुराण समिति की और से राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका हनुमत ध्वजारोहण शनिवार 23 अप्रेल को मुहूर्त के अनुसार 8 बजे किया जा रहा है जिसकी जानकारी समिति के सदस्यों ने प्रेसवार्ता कर दी है।
समिति के सदस्यों ने बताया कि यह राम कथा 23 अप्रेल से 1 मई तक चलेगी जिसमे विश्वनाथ मंदिर परिसर में हवनात्मक महा रुद्री यज्ञ होगा जिसमें 9 दिनों में दो लाख एक सौ उन्नीस औहुतिया पड़ेंगी इसके अलावा शिव महापुराण व देवी भागवत का मूल पाठ होगा। इस महा यज्ञ में जिले के सभी देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया है। राम कथा वक्ता सन्त मुरलीधर महाराज होंगे। आज 8 बजे हनुमत ध्वजारोहण होगा और दिन के समय शहर में जल कलश यात्रा निकाली जाएगी।
प्रेसवार्ता में हरि सिंह राणा,प0 घन्ना नन्द नौटियाल,राम गोपाल पैन्यूली,प्रेम सिंह पंवार,भूपेश कुड़ियाल,अजय बडोला आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें