जिले में शिकायतों का समय पर होगा निस्तारण : डीएम अभिषेक रुहेला
राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के नव नियुक्त डीएम अभिषेक रुहेला ने जिला सभागार में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को अपनी प्राथमिकता बताई
उन्होंने बताया कि यात्रा काल शुरू होने में कुछ ही समय शेष बचा हैं। जो काम अभी अपूर्ण है उन्हें पूरा करवाया जाएगा ताकि जिले में यात्राकाल के दौरान यात्रियों को असुविधाओँ का सामना न करना पड़े। जो काम फिर भी रह जाएंगे उन्हें एक व्यवस्था की तहत यात्राकाल के दौरान ही पूरा किया जाएगा। यात्राकाल को सुव्यवस्थित करना पहली प्राथमिकता बताई। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले में आनेवाले वरसात के समय मे होने वाली आकस्मिक आपदाओं से निपटने के लिए जिले में पूर्व के प्रस्तावों पर ऑल्ट मॉड में रखकर काम किया जाएगा। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को कैसे ठीक किया जाएगा इसके लिए प्रयास किया जाएगा यदि यहा के संसाधनों से भी काम नही होगा तो शासन स्तर पर बात की जाएगी। सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक कैसे पहुंचे इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। जिले में जो भी शिकायते है उन सभी शिकायतों का निस्तारण समय पर हो इसके लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठाकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय समय पर जिले में हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा।। नव नियुक्त डीएम को जिले की व्यवस्थाओं को लेकर पत्रकारों ने भी सुझाव दिए उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें