गंगौत्री धाम के बाद डीएम अभिषेक रुहेला ने यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया,यात्रा से जुड़े रेखीय विभागों के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा सरल व सुगम हो जिसको लेकर जिला प्रशासन संजीदा नजर आ रहा है पहले गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा बुधवार को डीएम अभिषेक रूहेला ने यमुनोत्री यात्रा मार्ग एनएच 134 धरासू बैण्ड से बहृमखाल, स्याना चट्टी, राना चट्टी, हनुमान चट्टी, फूल चट्टी व जानकीचट्टी का स्थलीय निरीक्षण कर चारधाम यात्रा से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिय l
 जिलाधिकारी ने इस दौरान यात्रा मार्ग के चौड़ीकरण , पुलिस चौकी निमार्ण कार्य, पार्किंग निर्माण कार्य, पेयजल व्यवस्था, शौचालय ,विद्युत व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं को लेकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवश्य दिशा- निर्देश दिये l 
जिलाधिकारी ने बहृमखाल के पनोथ में संकरे सड़क मार्ग पर पड़े मलबे को हटाने व सड़क मार्गों के अन्य स्थानों पर  तत्काल सुधारीकरण करने के निर्देश एनएच 134 अधिशासी अभियंता को दिये l वहीं जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा को देखते हुए विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा को लेकर सड़क मार्ग पर पार्किग की असुविधा न हो इसके लिए शिव गुफा के समीप सड़क मार्ग पर बने रहे अवैध होटल ढाबों को शीघ्र हटाने के निर्देश उप जिलाधिकारी डुण्डा को दिये l जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी चारधाम को लेकर एक सप्ताह से भी कम दिन का समय रह गया है l सभी अधिकारी ये सुनिश्चित कर ले कि यात्रा के सफल संचालन को लेकर सौंपे गये दायित्वों को मुस्तैदी से पूरा करे।
जिलाधिकारी ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खरादी/ कुथनौर के बीच खनेड़ा के पास सड़क मार्ग चौड़ीकरण को यात्रा शुरू होने पूर्व बेहतर बनाये जाने को लेकर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये l 
उन्होंने पालीगाड़ से फूलचट्टी तक सड़क पर गड्ढा भरान कार्य 2-3 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश ईई एनएच बड़कोट को दिये। वहीं उन्होनें जल संस्थान के अधिकारियों को चारधाम मार्ग में स्थापित सभी हैण्ड पम्प भी दुस्स्त किये जाने के निर्देश दिये l 
उन्होंने कहा कि यात्रा में स्थापित की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे-स्वास्थ्य सेवाएं, भीड़ प्रबन्धन, विद्युत, सफाई व्यवस्था, नेटवर्क व्यवस्था, पैदल मार्ग मरम्मत कार्य, शौचालय व्यवस्था आदि कार्यों को लेकर सम्बन्धित विभागीय को यात्रा से पूर्व कम समय में दुरूस्त करने के निर्देश दिये है l ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो व यात्रा सुगम रूप से संचालित हो l जिलाधिकारी ने जानकारी चट्टी में पार्किग स्थल का भी निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था को 02 दिन अन्दर पार्किग स्थल पर पड़े मलबे को हटाने के सख्त निर्देश दिये l 
उन्होंने कहा कि यात्रा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गयी हैं l  शेष कार्य यात्रा शुरू होने से पहले ही पूर्ण कर लिये जायेंगे । 

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी, मीनाक्षी पटवाल, जिला पर्यटक अधिकारी राहुल चौबे सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद थे l 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार