विधायक सुरेश चौहान ने किया गढ़वाली एल्बम "तेरी मेरी माया का गीत " का विमोचन
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : गढ़वाली एल्बम "तेरी मेरी माया का गीत " का विमोचन गंगोत्री विधानसभा विधाय सुरेश चौहान ने रेडक्रोस सभागार उत्तरकाशी मे किया। यह् गीत् स्वराञलि म्यूजिक एण्ड फिल्म्स प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर आज रिलीज हो चुका है।
इस गीत के गीतकार -संगीतकार् व निर्माता-निर्देशक अजय नौटियाल ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी नये गीत लिखने व नई धुनों को बनाने के बजाय पुराने गीतों को मैशअप सांग बनाकर प्रस्तुत कर रहे है। साथ ही यह गढ़वाली /कुमाऊनी इंडस्ट्री पूरी तरह सिंगर बेस्ड है व मार्केटिंग का अभाव होने की वजह से छोटे छोटे मेकर व म्यूजिक कम्पोज़र सांग बनाने की हिम्मत नही कर पा रहे हैं जिससे आज अच्छे व सार्थक गीतों की कमी है।इसी को ध्यान मे रखकर हमने एक बेहतर गीत बनाने का प्रयास किया है।इसमे एक बड़ी यूनिट ने मिलकर काम किया है और इस गीत को संगीत प्रेमियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि वर्तमान मे अच्छे गीतों का अभाव है बड़े स्तर पर इस गीत को बनाने का प्रयास सराहनीय है।इससे अन्य संगीतकारों के द्वारा भी अच्छे गीत लोगों को मिलेंगे। वहीं उत्तरकाशी क विभिन्न जगहों में दर्शाये गये सुंदर दृश्यों को देख कर यहाँ अन्य प्रदेशों से फ़िल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों का ध्यान को आकर्षित किया जा सकता है।।इससे पर्यटन को भी बढावा मिलेगा। इस गीत में श्रद्धा कुहुप्रिया व संजय पंवार ने गाया है जिसमें पंकज डूंगरियाल व प्रियंका पंवार के साथ जयप्रकाश राणा ,राजेश जोशी,उत्तम रावत, सुधा राणा आदि ने अभिनय किया है।छायांकन राजेश नौटियाल द्वारा किया गया है ।
विमोचन के अवसर पर् जयप्रकाश राणा ,माधव जोशी, उमेश् बहुगुणा ,सुकेश् नौटियाल्, शिवरतन सिंह् रावत, संजीव डोभाल,सञय् उप्पल्, हरीश् डंगवाल्, प्रमोद् पैन्युलि ,ऱाकेश् भट्ट ऱाहुल्, सुबोध्,हिमान्शु ,रोशन्, नितिन् आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें