जल कलश शोभायात्रा के साथ हुआ राम कथा शुभारंभ,सैकड़ो देव डोलिया रही मौजुद
राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : अष्टादश महापुराण व अतिरुद्र यज्ञ समिति के द्वारा आयोजित राम कथा का हनुमत ध्वजारोहण व जल कलश यात्रा के साथ सुभारम्भ हो गया है। यह राम कथा 9 दिनों तक चलेगी।
तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8 बजे समिति के सदस्यों के ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमत ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलश भरने के लिए मनकर्णिका घाट पर पहुचे कलश यात्रा में उत्तरकाशी जिले के विभिन्न गांवों से सैकड़ो देव डोलियों के साथ हजारों लोग इस पुण्य पर्व के साक्षी बने।
कलश भरकर पुनः शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलश यात्रा प्रसिद्ध विश्वनाथ में पहुची जहा पर स्थापित भद्र मण्डप में विभिन्न कलशों को स्थापित किया गया ।
समिति के अध्यक्ष हरि सिंह राणा ने देश प्रदेश के सभी राम प्रेमियों से निवेदन किया है कि राष्ट्रीय सन्त मुरलीधर महाराज के द्वारा व्याख्यान की जानेवाली राम कथा को सुनने अपने बन्धु बान्धव सहित रामलीला मैदान में अवश्य आये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें