डोडी ताल में वन विभाग का वन विश्राम गृह जलकर राख ,आग लगने के कारण का पता लगाने में जुटेगी पुलिस

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के प्रसिद्ध डोडी ताल स्थित वन विश्राम गृह में आग लगने से  वन विश्राम गृह जलकर राख हो गया है। जिसकी पुस्टि  वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र   सिंह पुंडीर  ने की है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है वन विभाग के द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दी जा चुकी है  पुलिस जांच में आग लगने के सही। कारणों का पता चल जाएगा।। प्रथम दृष्टा में आग लगने के कारण दैवीय आपदा लग रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार