यमुनोत्री धाम में यात्रा शुरू होने से पहले चाक चौबन्द कर दी जाएंगी सभी व्यवस्थाये : डीएम अभिषेक रुहेला

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने वृहस्पतिवार को यमुनोत्री पैदल मार्ग व धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का
 जायजा लिया और यात्रा से जुड़े सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है।
यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद डीएम अभिषेक रुहेला ने बफाया कि यमुनोत्री धाम में पैदल मार्ग की स्थिति वर्तमान समय में अच्छी है। इसके अलावा एक अन्य वैकल्पिक मार्ग है जहां से पैदल चलकर स्थलीय निरीक्षण किया गया है इस मार्ग में जो कमिया है सम्वन्धित विभाग के द्वारा यात्रा शुरू होने से पूर्व ठीक कर दी जाएगी। उन्होंने बताया की यमुनोत्री राश्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से काम चल रहा है। प्रशासन के द्वारा यथा सम्भव सुगमता यात्रियों को दी जाय जिसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजमार्ग चौड़ीकरण में जो मलवा निकल रहा है उसको तरकीब से हटाया जाएगा ताकि आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जिन स्थानों पर स्लाइड आने की सम्भावना है उन सभी स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर जेसीबी मशीन हर समय खड़ी रखने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए जा चुके हैं। जानकी चट्टी से यमुनोत्री तक पथ प्रकाश के कार्य के लिए यूपीसीएल को निर्देश दिए जा चुके हैं यात्रा शुरू होने से पहले प्रकाश की व्यवस्था कर दी जाएगी। उन्होंने कहा यात्रा शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी जिसके लिए सभी विभाग कार्य कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, तहसीलदार बड़कोट,मन्दिर समिति का उपाध्याय राजस्वरूप उनियाल, चमन सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज गुसाईं सहित अन्य यात्रा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी आदि मौजूद थे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार