पूर्ति विभाग एक्शन मॉड में यमुना घाटी के यात्रा पड़ावों में की छापेमारी की कार्यवाही

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : यात्रा सीजन के दौरान यात्रियों को दिक्कत न हो इसको लेकर पूर्ति विभाग एक्शन मॉड में दिखा। जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट के नेतृत्व मेंं डीएफएसो अश्वनी सिंह,क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक दुर्ग लाल भारती, पूर्ति निरीक्षक बड़कोट प्यार दास के साथ यमुनोत्री यात्रा मार्ग की संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें दुकानों पर रेट लिस्ट आवश्यक रूप से लगाने, खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, एवं साफ-सफाई रखने, एक्सपायरी वस्तुओं की बिक्री रोकने, यात्रियों से शालीन व्यवहार करने, घरेलू गैस के व्यवसायिक उपयोग को रोकने, खाद्य सुरक्षा विभाग से फूड लाइसेंस प्राप्त करने आदि के संबंध में जांच की गई।
 छापेमारी के दौरान कुछ दुकानों में एक्सपायरी डेट का सामान भी मिला जिसे दुकानों से हटाकर मोके पर ही नष्ट कर दिया गया। जिन दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगी मिली उन्हें 1 मई तक लगाने के आदेश दिए। साथ ही दुकानदारों को एक्सपायरी डेट का सामान न बेचने के कड़े निर्देश दिए गए।  यात्रा मार्ग पर चला रहे खाद्य पदार्थ दुकान मालिको से जानकी चट्टी और स्यानाचट्टी मैं बैठक भी की गयी जिसमे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएसओ ने क्षेत्र में सेवा दे रहे सभी क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिया कि यात्रा मार्ग पर नियमित निगरानी एवं निरीक्षण करते रहेंगे व समय समय पर अपनी निरीक्षण आख्या से जिला कार्यालय को अवगत कराते रहेंगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार