विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान चिन्यालीसौड़ में कृषि मेले का आयोजन
उत्तरकाशी/चिन्यालीसौड़
मंगलवार को किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के अंतर्गत केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर के किसानों को संबोधित किया गया जिसका विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान के कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ में भी लाइव टेलीकास्ट किया गया तथा कार्यक्रम आफलाईन मोड में भी आयोजित हुआ जिसमें केंद्र द्वारा कृषि विभाग उत्तराखण्ड सरकार की सहभागिता के साथ एक किसान मेले का आयोजन किया गया |
मेले के दौरान किसान गोष्ठी, कृषि यंत्र, बीज एवं पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया | कार्यक्रम में केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ चित्रांगद सिंह राघव ने दूर दराज क्षेत्रों से आये हुए किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्राकृतिक कृषि पद्धतियों, मोटे अनाजों, तिलहनी फसलों, बायो फोर्टिफायड फसलों को बढ़ावा देने, पर्वतीय कृषि को एक नयी दिशा देने तथा कृषि क्षेत्र में नयी तकनीकों के समावेश करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है | उन्होनें किसानों से कृषि के विकास के लिये वैज्ञानिक तौर तरीकों को अपनाने एवं बढ़ावा देने पर जोर दिया। साथ ही कृषकों के सम्मुख आ रही समस्याओं को भी जाना व उनके निराकरण के लिए सुझाव दिए | मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ रजनीश सिंह ने उद्यान विभाग द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में तथा कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, उत्तरकाशी सचिन कुमार ने फसल बीमा योजना के बारे में किसानों कों विस्तार पूर्वक जानकारी दी | कार्यक्रम में केंद्र में कृषक वैज्ञानिक संवाद का भी आयोजन हुआ। जिसमे विभिन्न कृषको ने अपनी बात और क्षेत्र में हो रही समस्याओ को वैज्ञानिकों के सामने रखा इन समस्याओ के उचित समाधान एवं केंद्र में चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जाना | कार्यक्रम के दौरान केंद्र द्वारा निकरा परियोजना के अंतर्गत कृषकों को आगामी सीजन में बोई जाने वाली सब्जियों के बीज एवं पौध भी वितरित किये गये | विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा उत्तरकाशी जिले के विकासखंड डुंडा के ग्राम जखारी एवं बग्यालखेत में कृषि विज्ञान केन्द्र चिन्यालीसौड के सहयोग से चलायी जा रही अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत केन्द्र द्वारा अन्त्योदय एवं बी पी एल परिवारों को वी एल पैडी थ्रेशर, मंडुआ थ्रेशर, कुदाल, खुरपी, दराती, गार्डन रैक, लाईन मेकर समेत कई छोटे बड़े कृषि यंत्र दिये गये | यह योजना अनुसूचित जाति के पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है |
कार्यक्रम डॉ पंकज नौटियाल, नीरज जोशी, रोहिणी खोब्रागडे, वरुण सुप्याल, ख्याली राम,राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड के प्राध्यापक डा अशोक कुमार अग्रवाल कृषि विभाग के लाल सिंह वर्मा, यशपाल राणा, मनोज सिंह भट्ट, राजकीय महा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें