विश्व प्रसिद्ध दयारा बुग्याल को जाने वाले ट्रेक रूटों का डीएम मयूर दीक्षित ने किया स्थलीय निरीक्षण,वन विभाग को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : विश्व प्रसिद्ध दयारा बुग्याल को जाने वाले ट्रेक रूटों पर अब जिला प्रशासन की नजर है ताकि यहां पर आनेवाले पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जिसको लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने पैदल चलकर रैथल और बार्सु गाँव से जाने वाले ट्रेक रूटों का स्थलीय निरीक्षण कर वन विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
बतादें समुद्र तल से 3639 मी0 ऊंचाई पर भटवाड़ी प्रखंड के रैथल गाँव से लगभग 8-9 किलोमीटर पर दयारा बुग्याल स्थित है। जिसकी स्वच्छता पर्यटन रुट मार्ग में आनेवाली परेशानी को समाप्त करने के उद्देश्यों से डीएम ने पैदल चलकर जायजा लिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने पर्यटक रूटों के मार्गों में साफ-सफाई बनाये जाने व मार्गों के विभिन्न स्थानों पर विश्राम स्थलों के  बेहतर  रख-रखाव को लेकर वन महकमें के अधिकारियों को अवश्य दिशा - निर्देश दिये l  उन्होंने कहा कि प्राकृतिक नैसर्गिकता से भरपूर  प्रसिद्ध दयारा बुग्याल पर्यटन के मानचित्र पर विशेष स्थान रखता है l पर्यटन के क्षेत्र में दयारा बुग्याल को विकसित किये जाने के लिये जिला प्रशासन की और से बेहतर प्रयास किये जायेगें l 
डीएम ने दयारा बुग्याल व बार्सू ट्रेक रूटों का स्थलीय निरीक्षण किया उन्होेंने कहा कि ट्रेक रूटों में जिन-जिन जगहों पर भूस्खलन संभावित स्थान से मार्ग खराब हो रखे है l जिला योजना में उन कार्यों को प्रस्तावित करके पूर्ण किया जाएगा l उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बार्सू एंव रैथल पर्यटक रूटों पर स्वच्छता बनाये रखने को लेकर विभिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड भी चस्पा करें l उन्होंने बार्सू से 04 किमी दूरी पर बरनाला ताल में हैदराबाद से आये प्रशिक्षु आईपीएस,आईएफएस, आईडीईएस,आईआरएसों से भी मुलाकात की तथा उनसे उत्तरकाशी के प्रमुख पर्यटक ट्रेक रूटों की जानकारियों साझा कीl उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं से कहा कि प्राकृतिक का आंनद अवश्य लें व पर्यटक रूटों पर साफ-सफाई में अपनी सहभागिता भी निभाए l
निरीक्षण के दौरान वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार, सेक्शन अधिकारी नवीन चंद भट्ट, अतर सिंह गुसाईं व एसडीआरएफ के गबर सिंह मौजूद रहे l


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार