उत्तरकाशी में रिमझिम बारिश के चलते वन विभाग ने ली राहत की सांस
राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में वनों में चारो और लगी आग के चलते वन कर्मियों की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही थी आखिर वन विभाग पर इन्द्र देव प्रशन्न हो ही गए और बुधवार साम के समय से रिमझिम बारिश शुरू कर दी बारिश शुरू होने से वन विभाग ने राहत की सांस ली है।
बतादे कुछ दिनों से उत्तरकाशी जिले की विभिन्न रेंजों में आग लगने की घटनाएं देखने को मिल रही थी। कई जगहों पर वन कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब भी हो रहे है। किंतु कुछ जगहों पर आग इतनी भीषण लगी है कि वन विभाग के भी हाथ पांव फूल रहे हैं काबू पाना मुश्किल हो रहा था। वन विभाग की दशा को देखकर आखिर इन्द्र देव को भी बारिश करनी पड़ी फिलहाल बारिश लगने से वनों में लगी आग पर काबू पाया जा सकेगा जिससे वन में रहने वाले जीव जंतुओं तथा वेश कीमती पादप प्रजाति के पेड़ पौधों को आग से बच पाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें